मैगी के नए सिरे से टेस्टिंग के प्रस्ताव पर नेस्ले राजी

मैगी इंस्टैंट नूडल्स बनाने वाली नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को बंबई हाई कोर्ट में कहा कि वह इस प्रोडक्ट के स्वतंत्र लैब में टेस्ट कराने के लिए तैयार है, बशर्ते कि ये टेस्ट प्रतिष्ठित वैज्ञानिक की मौजूदगी में किए जाएं.

Advertisement
Maggie Maggie

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

मैगी इंस्टैंट नूडल्स बनाने वाली नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को बंबई हाई कोर्ट में कहा कि वह इस प्रोडक्ट के स्वतंत्र लैब में टेस्ट कराने के लिए तैयार है, बशर्ते कि ये टेस्ट प्रतिष्ठित वैज्ञानिक की मौजूदगी में किए जाएं.

न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला की खंडपीठ ने नेस्ले की याचिका पर सुनवाई करते हुए कंपनी से पूछा कि क्या वह नए स्वतंत्र परीक्षणों के लिए तैयार है. इस याचिका में नेस्ले ने भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की ओर से मैगी के नौ संस्करणों पर प्रतिबंध के आदेश को चुनौती दी है.

Advertisement

कंपनी ने रखी प्रतिष्ठित वैज्ञानिक की मौजूदगी की शर्त
नेस्ले के वकील इकबाल छागला ने कहा कि कंपनी इसके लिए तैयार है. लेकिन ये टेस्ट प्रतिष्ठित वैज्ञानिक की मौजूदगी में कंपनी के पास उपलब्ध नूमनों का किया जाना चाहिए.

महाराष्ट्र खाद्य और दवा प्रशासन के वकील दारियस खंबाटा और एफएसएसएआई के वकील ने अपने मुवक्किलों से सलाह लेने के लिए शुक्रवार तक का समय मांगा. खंबाटा ने कहा कि इनमें से एक नमूना राज्य एफडीए द्वारा जुटाए गए नमूनों में से होना चाहिए. न्यायधीशों ने इससे पहले कहा कि वे मैगी के स्वतंत्र परीक्षण का प्रस्ताव करते हैं. इस बारे में उन्होंने संबंधित पक्षों से विचार मांगे थे.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement