सांवली रंगत वाले कमेंट से नाराज नहीं नवाज, बोले- यही है समाज का सच

बॉलीवुड में रंगभेद किस हद तक हावी है इस बात को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हालिया ट्वीट में महसूस किया जा सकता है. एक बेहतरीन एक्टर होने के बाद भी नवाज को इंडस्ट्री में काफी कुछ सहना पड़ रहा है. जानें, क्या है मामला...

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

वन्‍दना यादव / सिद्धार्थ हुसैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में एक हैं जिनकी एक्टिंग का लोहा सभी मानते हैं. लेकिन ये बात भी सच है कि बॉलीवुड एक ग्लैमर इंडस्ट्री है और यहां पर रंगभेद जैसी चीजों भी मौजूद हैं. हाल में नवाज ने इस मुद्दे पर बोलते हुए काफी अच्छी और चुभने वाली बात कही है.

नवाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यह एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैं किसी गोरे और हैंडसम के साथ काम नहीं कर सकता, क्योंकि मैं काला हूं और मैं दिखने में भी अच्छा नहीं. लेकिन मैंने कभी उन चीजों पर खास ध्यान ही नहीं किया.

Advertisement

नवाजुद्दीन का यह ट्वीट उन सबके मुंह पर एक कड़ा तमाचा है, जिन्होंने उनके लुक्स और रंग को तवज्जो देते हुए कभी उन्हें काम देने से इनकार कर दिया था. बता दें कि हाल ही में नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक समय ऐसा था जब उनके लिए टेलीविजन की दुनिया में भी अपने लिए रोल पाना कितना मुश्किल था.

साइकोथ्रि‍लर फिल्म 'फोबिया 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में आएंगे नजर

नवाजुद्दीन ने कहा था कि एक आउटसाइडर होने के कारण कई बार लोग यह तक कह देते थे कि मैं एक्टर की तरह नहीं दिखता, क्योंकि न तो मेरे सिक्स पैक ऐब्स हैं और न ही मैं लंबा-चौड़ा और हैंडसम हूं. यहां तक कि लोग मेरे रंग-रूप के आधार पर मुझे जज करते.

कहां से उठा है मामला

Advertisement

नवाजुद्दीन ने यह ट्वीट 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के कास्ट‍िंग डायरेक्टर संजय चौहान के उस बयान पर किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे गोरी और खूबसूरत हिरोइनों को उनके अपोजिट कास्ट नहीं करते सकते.

संजय ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा था कि फिल्म की स्क्र‍िप्ट के साथ ही नवाजुद्दीन का नाम तय हो गया था. पहले उनके अपोजिट चित्रांगदा सिंह को लिया गया था लेकिन उनके छोड़कर जाने के बाद फिल्म की हिरोइन की तलाश नए सिरे से हुई. नवाजुद्दीन को ध्यान में रखते हुए ही सारे कलाकार चुने गए क्योंकि उनके अपोजिट साफ रंग की एक्ट्रेस नहीं ली जा सकती थी.

कास्टिंग डायरेक्टर ने ऐसे दी सफाई

हालांकि 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के कास्ट‍िंग डायरेक्टर संजय चौहान ने बाद में अपनी सफाई भी दी. आज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है और नवाज जैसे सीनियर एक्टर के लिए वह ऐसी बात कह भी नहीं सकते.

नवाज ने कहा ये समाज का सच है

वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अाज तक को अपनी राय के बारे में बताया. उनका कहना था कि एक व्यक्त‍ि ने अपने पक्ष की बात रखी तो मैंने उसका जवाब दिया. फिर ये रंगभेद तो हमारे समाज का सच है. घर में भी सभी चाहते हैं बहू एकदम गोरी आए. इसलिए इस बात से मुझे कोई नाराजगी नहीं है.

Advertisement

खैर इन सब बातों का नवाज के टैलेंट पर कोई असर नहीं पड़ा और आज अपनी मेहनत के दम पर वो जहां पहुंचे हैं वहां तक बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement