ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार के दिल्ली में होने की आशंका

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने के आसार हैं. पुलिस को पता चला है कि मामले में आरोपी मधु दिल्ली में कहीं है, पुलिस तलाश में जुट गई है.

Advertisement
ब्रजेश ठाकुर (PTI) ब्रजेश ठाकुर (PTI)

अजीत तिवारी / सुजीत झा

  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार का पता चल गया है. सूत्रों की मानें तो उसके दिल्ली में छिपे होने की आशंका है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इस मामले की एक महिला आरोपी के बैंक खाते से रुपये की निकासी हुई है. माना जा रहा है कि वो पैसे मधु ने निकाले होंगे क्योंकि मधु बालिका गृह के महिला कर्मचारियों की ब्लैंक चेक अपने पास रखती थी.

Advertisement

बालिका गृह कांड में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार मधु इस समय दिल्ली में है. पुलिस की जांच टीम ने इस बात का खुलासा किया. दरअसल, मधु ने दिल्ली के एक बैंक से 30 हजार रुपयों की निकासी चेक के माध्यम से की थी. यह रुपये मधु ने जेल में बंद एक महिला के खाते से निकाले.

इसके बाद पुलिस सक्रिय होकर मधु की तलाश में जुट गयी है. पुलिस टीम ने सूचना के फौरन बाद दिल्ली की उस बैंक में जाकर जांच पड़ताल की, जहां से मधु ने रुपये निकाले. बैंक के मुताबिक उसने चेक से रुपयों की निकासी की है. इस दौरान पुलिस ने बैंक के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की.

मधु की काफी दिनों तक बिहार पुलिस तलाश करती रही, अब सीबीआई उसकी तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि मधु कि गिरफ्तारी से इस मामले में कई और राज खुल सकते हैं, क्योंकि ब्रजेश ठाकुर की सबसे करीबी मधु थी. बालिका गृह कांड के उजगर होने के बाद से ही वो फरार है. आशंका ये भी जताई गई थी कि वो नेपाल में है लेकिन बैंक खाते से हुई निकासी से इस आशंका को बल मिला है कि वो दिल्ली में ही छिपी हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement