रेप केस: 30 अप्रैल तक पुलिस कस्‍टडी में भेजे गए इंदर कुमार

मॉडल से रेप मामले में बॉलीवुड एक्‍टर इंदर कुमार को पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया गया है. बांद्रा की अदालत ने इंदर को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्‍टडी में भेजा है. इस दौरान पुलिस इंदर और पीड़ित मॉडल दोनों से पूछताछ करेगी, क्‍योंकि इंदर कुमार ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है.

Advertisement
एक्‍टर इंदर कुमार की फाइल फोटो एक्‍टर इंदर कुमार की फाइल फोटो

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

मॉडल से रेप मामले में बॉलीवुड एक्‍टर इंदर कुमार को पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया गया है. बांद्रा की अदालत ने इंदर को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्‍टडी में भेजा है. इस दौरान पुलिस इंदर और पीड़ित मॉडल दोनों से पूछताछ करेगी, क्‍योंकि इंदर कुमार ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है.

इंदर कुमार का कहना है कि वह अपनी पत्‍नी के साथ 24 अप्रैल को वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन गए थे, क्‍योंकि उनकी पत्‍नी ने उनके और पीड़ित मॉडल के बीच एक्‍ट्रा मैरिटल अफेयर की शिकायत की थी. इंदर ने कहा कि इसके अगले ही दिन 25 अप्रैल को मॉडल ने उन पर रेप का इल्‍जाम लगाया जो सरासर साजिश है.

Advertisement

मेरी शक्‍ल देखकर क्‍या लगता है...
इससे पहले पुलिस द्वारा अदालत ले जाने के क्रम में इंदर ने मीडिया से कहा, 'मुझे फंसाया गया है. मेरी शक्‍ल देखकर आपको लगता है कि मैं रेप कर सकता हूं?' गौरतलब है कि इंदर कुमार पर 23 साल की एक मॉडल ने रेप और यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए हैं.

इंदर कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच भी कराई गई जिसमें रेप की पुष्टि हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement