भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कारों और बाइक्स के काफी शौकीन हैं. धोनी के पास कई कारें और सुपरबाइक्स हैं. अब उनके गैरेज में एक नई गाड़ी आ गई है. यह हरे रंग की निसान जोंगा (modified Nissan 1 ton aka the Nissan 4W73 series truck) है, जो धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस की शान बढ़ा रही है.
वाहन के इस मॉडल को बंद करने से पहले इसका उपयोग लंबे समय तक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किया जा चुका है. जो तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई हैं, उससे ऐसा लगता है कि कैप्टन कूल ने अपनी नई सवारी में कुछ बदलाव किए हैं. इसे चमकीले हरे रंग में रंगा गया है और कुछ नई विशेषताएं जोड़ी गई हैं.
निसान 1 टन वास्तव में एक सैन्य वाहन है. सामान्य सड़कों पर इस वाहन को नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि यह केवल भारतीय सेना के लिए विशेष रूप से बेची और डिजाइन की गई थी. इसे सेना द्वारा संक्षिप्त नाम जोंगा दिया गया था.
महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जीवा के साथ अपनी इस गाड़ी को साफ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है -
थोड़ी सी मदद हमेशा एक लंबा रास्ता तय करती है खासकर जब आपको एहसास होता है कि यह एक बड़ा वाहन है.
अगस्त में जब धोनी भारतीय सेना के साथ कश्मीर में थे, तब उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर चमचमाती लाल जीप ग्रैंड शेरोकी (Jeep Grand Cherokee) की तस्वीर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने लिखा था- 'welcome home#red beast! your toy is finaly hear mahi, really missing you...!' (घर में स्वागत है रेडबीस्ट! तुम्हारा खिलौना आखिरकार यहां आ गया माही, हम तुम्हें मिस कर रहे हैं)
साक्षी धोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीवा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह निसान जोंगा के बोनेट पर बैठी हैं. इसी से जीवा की एक पुरानी तस्वीर भी जुड़ी है.
aajtak.in