जल्द होगा Micromax Yu5050 लॉन्च, 4GB रैम के साथ मिलेगा 21 मेगापिक्सल कैमरा!

इस साल के शुरूआत में माइक्रोमैक्स ने अपनी एक सहायक कंपनी यूरेका के साथ Micromax Yu मिड रेन्ज स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब Micromax Yu दो हाई एंड स्मार्टफोन Yu5050 और Yu4711 अगले कुछ दिनो में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
Representative Image Representative Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

इस साल के शुरूआत में माइक्रोमैक्स ने अपनी एक सहायक कंपनी यूरेका के साथ Micromax Yu मिड रेन्ज स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब Micromax Yu दो हाई एंड स्मार्टफोन Yu5050 और Yu4711 अगले कुछ दिनो में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन के साथ माइक्रोमैक्स वन प्लस वन स्मार्टफोन को टक्कर देगी.

खबरों के मुताबिक कंपनी ने कुछ Yu5050 डिवाइस विदेश से भारत मंगाए हैं. इस डिवाइस के Antutu बेंचमार्क डिटेल भी लीक हुए हैं जिसमे इस फोन में पॉवरफुल हार्डवेयर होने की पुष्टि होती है.

इस स्मार्टफोन में 1.5 GHz  का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है और 4GB रैम है. इस बेंचमार्क रिजल्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा.

बेंचमार्क रिजल्ट में इस फोन की स्क्रीन QHD(1440x2560) की है. पर दूसरे लीक रिजल्ट में इस फोन की स्क्रीन फुल एचडी है. इस फोन में CyanogenOS आधारित एंड्रॉयड 5.1 होगा.

कल इस फोन के लॉन्च का मीडिया इवेंट होगा. हालांकि इस इवेंट में स्मार्टफोन लॉन्च होने की कोई खबर नहीं है. Yu5050 अगले कुछ दिनो में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत 20,295 से 20,752 रुपये तक हो सकती है. हालांकि कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement