कमरे के बाहर अलार्म लगा यौन उत्पीड़न करते थे माइकल जैक्सन

नृत्य निर्देशक वेड रॉबसन ने पॉप गायक माइकल जैक्सन के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह बच्चों का यौन उत्पीड़न करते समय पकड़े जाने के बचने के लिए कुछ भी कर सकते थे और उन्होंने अपने शयनकक्ष के बाहर अलार्म भी लगाया हुआ था.

Advertisement
Michael Jackson Michael Jackson

aajtak.in

  • लॉस एंजिलिस,
  • 04 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

नृत्य निर्देशक वेड रॉबसन ने पॉप गायक माइकल जैक्सन के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह बच्चों का यौन उत्पीड़न करते समय पकड़े जाने के बचने के लिए कुछ भी कर सकते थे और उन्होंने अपने शयनकक्ष के बाहर अलार्म भी लगाया हुआ था.

रॉबसन ने जैक्सन के खिलाफ 2005 में उत्पीड़न के मुकदमे के दौरान अपना उत्पीड़न किए जाने से इनकार किया था लेकिन हाल में उन्होंने जैक्सन की संपत्ति में हिस्से की मांग करते हुए माइकल पर आरोप लगाया था कि 1990 में जब वह सात वर्ष के थे तो जैक्सन ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

Advertisement

30 वर्षीय रॉबसन ने संशोधित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब भी कोई जैक्सन के कमरे के 30 फुट के इलाके में आता था तो इस बात का अलार्म संकेत दे देता था.

टीएमजेड के अनुसार रॉबसन ने कहा कि जैक्सन ने अपने शयनकक्ष के द्वार पर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का बोर्ड लगा रखा था. रॉबसन ने दावा किया है कि वह और जैक्सन कई बार साथ सोते थे और पॉप स्टार उन्हें अश्लील वीडियो दिखाया करते थे.

रॉबसन के अनुसार जैक्सन ने उनसे कहा था कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन कोई उनकी बात नहीं समझेगा और उन्हें अपना मुंह बंद रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2005 में उन्होंने जैक्सन के पक्ष में इसलिए गवाही थी क्योंकि गायक ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement