इस शख्स ने स्मार्ट फोन से रचाई शादी!

कलाकार और निर्देशक चेर्वेनाक ने अपने स्मार्टफोन से प्रतीकात्मक ढंग से शादी का भाव प्रदर्शित कर समाज को एक संदेश दिया है.

Advertisement
स्मार्ट फोन से रचाई शादी स्मार्ट फोन से रचाई शादी

सुरभि गुप्ता

  • लॉस एंजिलिस,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

अमेरिका में एक व्यक्ति ने स्मार्टफोन से अपने प्यार को एक नई ऊंचाई दे दी. लॉस वेगास में उसने स्मार्ट फोन से ही शादी रचा ली. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

डिब्बे में बंद थी दुल्हन
यह शादी समारोह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा सामान्य तौर पर लॉस वेगास में होता है. सिर्फ एक चीज में अंतर था. दूल्हे एरोन चेर्वेनाक ने शाम में पहना जाने वाला औपचारिक ड्रेस तो पहन रखा था, लेकिन 'दुल्हन' को डिब्बे में बंद रखा गया था.

Advertisement

जब स्मार्ट फोन को माना पत्नी
लिटिल वेगास चैपल के पादरी ने चेर्वेनाक से शादी की रस्म के तहत पूछा, 'एरोन क्या तुम इस स्मार्टफोन को कानूनी तरीके से पत्नी मानते हो और क्या तुम उसे प्यार करने, उसका सम्मान करने, उसे आराम से रखने के साथ उसके प्रति निष्ठावान रहोगे? उसने कहा, 'हां, मैं ऐसा करूंगा.'

द लिटिल लास वेगास चैपल के मालिक माइकल केली ने कहा, 'सबसे पहले ऐसा लगा कि यह क्या है? और उसके बाद मैंने सोचा, ठीक है, करते हैं.'

समाज को एक संदेश दिया
केली के मुताबिक, 'कलाकार और निर्देशक चेर्वेनाक ने अपने स्मार्टफोन से प्रतीकात्मक ढंग से शादी का भाव प्रदर्शित कर समाज को एक संदेश दिया है.' केली ने कहा, 'लोग अपने फोन से इतना अधिक जुड़े हुए हैं कि वे हमेशा उसके साथ रहते हैं और यह शादी जैसा लगता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement