मेैसूरः वाडियार राजघराने में 40 साल बाद हुई शादी, यदुवीर और त्रिशिका ने लिए सात फेरे

मैसूर के ऐतिहासिक अंबा विला पैलेस में सोमवार एक शाही विवाह समारोह देखने को मिला. मैसूर के वाडियार राजघराने के राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार सोमवार को राजस्थान के डूंगरपुर की राजकुमारी त्रिशिका कुमारी सिंह सोमवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए.

Advertisement
अंबा विला पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था अंबा विला पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मैसूर के ऐतिहासिक अंबा विला पैलेस में सोमवार एक शाही विवाह समारोह देखने को मिला. मैसूर के वाडियार राजघराने के राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार सोमवार को राजस्थान के डूंगरपुर की राजकुमारी त्रिशिका कुमारी सिंह सोमवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए.

मैसूर राजघराने में 40 साल बाद कोई शादी हुई है. शादी की रस्में रविवार को ही शुरू हो गईं थी.

Advertisement

वाडियार परिवार ने लिया था गोद
24 साल के यदुवीर वाडियार घराने के 27वें राजा हैं और रानी गायत्री देवी के पोते हैं. उन्होंने बॉस्टन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और अंग्रेजी में बीए किया है. आखिरी वाडियार श्रीकांतदत्ता नरसिम्हाराजा की पत्नी प्रमोदा देवी वाडियार ने यदुवीर को पिछले साल फरवरी में गोद लिया था क्योंकि उनके कोई संतान नहीं थी. हालांकि त्रिशिका से उनकी सगाई पहले ही हो चुकी थी. पिछले साल मई में यदुवीर की शाही घराने के प्रमुख के तौर पर ताजपोशी हुई थी.

डूंगरपुर के शाही परिवार से हैं त्रिशिका
22 साल की त्रिशिका डूंगरपुर (राजस्थान) के शाही परिवार के हर्षवर्धन सिंह और महेश्री कुमारी की बेटी है. वो हाल ही में अमेरिका से वापस आई हैं.

दो बार होगा रिसेप्शन
इस शाही विवाह में करीब 1000 मेहमानों को बुलाया गया था. 28 जून को मैसूर जबकि 2 जुलाई को बेंगलुरू में रिसेप्शन रखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement