पीएम मोदी पर ममता का पलटवार, कहा- लोग जानते हैं कौन सच बोल रहा और कौन झूठ?

पीएम मोदी के आरोप पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने जो कहा और आपने जो कहा, दोनों पब्लिक फोरम में है. जनता जानती है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ? एनआरसी पर पीएम मोदी और अमित शाह के बयान अलग-अलग हैं.

Advertisement
ममता बनर्जी (फोटो- पीटीआई) ममता बनर्जी (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

  • एनआरसी पर पीएम मोदी और अमित शाह का बयान अलग-अलग
  • जनता जानती है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) को लेकर पीएम मोदी के आरोप पर पलटवार किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने जो कहा और आपने जो कहा, दोनों पब्लिक फोरम में है. जनता जानती है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ?

Advertisement

अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'मैंने जो कहा और आपने जो कहा दोनों पब्लिक फोरम में हैं. जनता विचार करेगी. एनआरसी पर प्रधानमंत्री जो कुछ कह रहे हैं और अमित शाह जो कह रहे हैं, दोनों विरोधाभासी है. भारत के मौलिक विचारों को कौन बदल रहा है? लोग निश्चय तय करेंगे कि कौन सच है और कौन झूठ?'

इससे पहले रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'आभार रैली' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज ममता दीदी, कोलकाता से सीधे संयुक्त राष्ट्र पहुंच गई है, लेकिन कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए.'

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों में कहा था कि वो हर हाल में देश में एनआरसी लेकर आएंगे.  

Advertisement

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश करने के दौरान असम में एनआरसी फेल होने के आरोप पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, 'जब हम एनआरसी लेकर आएंगे, देश के अंदर एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.'

एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आरोप पर अमित शाह ने आगे कहा, 'एनआरसी का कोई बैकग्राउंड बनाने की जरूरत नहीं है. हम इस पर बिल्कुल साफ हैं कि देश में एनआरसी होकर रहेगा. कोई बैक ग्राउंड बनाने की जरूरत नहीं है. हमारा घोषणा पत्र ही बैकग्राउंड है.'

वहीं राज्यसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा, 'असम में जो एनआरसी की प्रक्रिया शुरू की गई थी वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अलग तरीके से की गई है. एनआरसी की प्रक्रिया देश भर में होगी, तब असम में भी स्वभाविक रूप से यह प्रक्रिया फिर से शुरू होगी.'

उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, 'मैं फिर से स्पष्ट कर देता हूं कि किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. एनआरसी में सारे लोगों को समाहित करने की व्यवस्था है.'

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव से पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर और पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा था, 'आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि 2024 के चुनावों से पहले देशभर में एनआरसी कराई जाएगी और हर घुसपैठिये की पहचान कर उसे निष्कासित किया जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement