मल्लिका शेरावत लॉस एंजेलिस अक्सर आती जाती रहती हैं. हाल ही में उन्हें हॉलीवुड के लियनार्डो के साथ पोज देते देखा गया.
वहीं, लियनार्डो डीकैपरियो के लिए कहा जाता है कि वह चर्चित अभिनेत्रियों और मॉडल्स को डेट करते हैं. मल्लिका और लियनार्डो की इस तस्वीर को देखकर लग रहा है जैसे दोनों इन दिनों डेट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि मल्लिका हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. 2009 में उन्होंने पहली हॉलीवुड फिल्म 'हिस' में काम किया था. इसमें उनके साथ इरफान खान भी थे. फिल्म का निर्देशन जेनिफर लिंच ने किया था. मल्लिका एक और हॉलीवुड फिल्म 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' में भी काम कर चुकी हैं. 2012 में वह अमेरिकी पॉप स्टार ब्रूनो मार्स के साथ एक वीडियो में भी नजर आईं.
aajtak.in