ट्रोलिंग पर बोलीं मलाइका अरोड़ा- लोगों का काम है कहना, फर्क नहीं पड़ता

मलाइका की फोटोज को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन कई बार वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. अब मलाइका ने ट्रोलिंग के मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. मलाइका की फोटोज को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन कई बार वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. अब मलाइका ने ट्रोलिंग के मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

ट्रोलिंग पर क्या बोलीं मलाइका?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा- मुझे इससे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. ट्रोलिंग वगैरह काफी दुखद है. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया काफी नेगेटिव स्पेस बन गया है और ये बहुत ही दुखद है. कोई भी अपने दिन के अंत में नेगेविटी नहीं देखना चाहता. मुझे लगता है कि आपको पॉजिटिविटी और हैप्पीनेस फैलानी चाहिए. लोगों का काम ही है कहना. मुझे इस सब से फर्क नहीं पड़ता. लोग तो कहेंगे ही. मैं जाकर किसी का हाथ नहीं पकड़ सकती. लोग लगातार बात करते रहेंगे तो उन्हें करने दो.

Advertisement

इसके अलावा मलाइका ने फिटनेस और फैशन पर भी बात की. उन्होंने कहा- जब कोई ये कहता है कि मैं फिटनेस और फैशन इंस्पिरेशन हूं तो एक प्रेशर फील होता है. मुझे कॉम्प्लिमेंट अच्छे लगते हैं. इस तरह के टैग्स कुछ जिम्मेदारियां साथ लेकर आते हैं. मैं जो भी कहती हूं और करती हूं मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि उसमें जिम्मेदारी की भावना हो ताकि लोग गुमराह  ना हों.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में हैं. उन्हें अक्सर अर्जुन संग स्पॉट किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement