सुपर मॉडल उज्ज्वला संग मलाइका की कैट फाइट, एक्स-हसबैंड अरबाज हैं वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर मॉडल उज्ज्वला राउत शो पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहना चाहती हैं. इस वजह से वो मलाइका के एक्स-हसबेंड अरबाज खान के साथ अपनी बातचीत शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा, उज्ज्वला राउत मलाइका अरोड़ा, उज्ज्वला राउत

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

पॉपुलर रियलिटी शो MTV सुपर मॉडल ऑफ द ईयर इस महीने ऑन-एयर होने के लिए सेट है. शो में मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन और मसाबा गुप्ता जजिंग पैनल में हैं. वहीं सुपर मॉडल उज्ज्वला राउत बतौर मेंटर नजर आएंगी. लेकिन लगता है कि सेट पर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि मलाइका और उज्ज्वला के बीच कैट फाइट चल रही है और इसके पीछे मलाइका के एक्स-हसबेंड अरबाज खान वजह हैं.

Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका और उज्ज्वला के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस कैट फाइट की वजह से सेट पर दोनों को अलग रखना पड़ता है. खबर है कि अरबाज और उज्ज्वला के इंस्टाग्राम फ्लर्ट‍िंग की वजह से मलाइका ज्यादा खुश नहीं हैं. उज्ज्वला क्रू मेंबर्स को अपने और अरबाज के बीच हुई कन्वर्सेशन शेयर करती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उज्ज्वला शो पर 'द मोस्ट टॉक्ड अबाउट पर्सन' बनना चाहती हैं. यही वजह है कि वे अरबाज के साथ अपनी बातचीत शेयर करने से बाज नहीं आ रही हैं.

दो साल पहले तोड़ी 17 साल की शादी

गौरतलब है कि मलाइका और अरबाज खान ने दो साल पहले 2017 में तलाक ले लिया था. दोनों ने अपने 17 साल की शादी को तोड़ दिया था. इसके बाद से मलाइका का नाम एक्टर अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जाता रहा है. दोनों ने अब अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट भी कर लिया है. वहीं अरबाज खान भी इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्र‍ियानी के साथ रिलेशन में हैं.

Advertisement

सुपरमॉडल के खि‍ताब के लिए लड़ेंगे इतने कंटेस्टेंट्स

शो की बात करें तो इस साल MTV सुपरमॉडल में कंटेस्टेंट्स लड़ाई के अलावा बूट कैंप में हिस्सा लेंगे. सुपर मॉडल का खिताब जीतने के लिए पूरे देश से 10 मॉडल्स इसमें शामिल होंगी. हर एपिसोड एडवर्टाइजिंग, डिजिटल और मॉडलिंग वर्ल्ड थीम के इर्द-गिर्द होगा. कंटेस्टेंट्स पूरे 10 हफ्तों तक ग्रूमिंग सेशंस, ऑडिशन और सुपर मॉडल टास्क में भाग लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement