बीजेपी की राह पर शिवसेना, बाल ठाकरे पर रखेगी एक्सप्रेस-वे का नाम

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने नागपुर-मुंबई और समृद्धि एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर रखने का फैसला किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो- PTI) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो- PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

  • बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बसा चुकी है नगर
  • मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर किया दीनदयाल जंक्शन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी रही शिवसेना अब महाराष्ट्र में बीजेपी के रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद अब शिवसेना भी नाम बदलने की राजनीति पर आगे बढ़ रही है. अब उद्धव ठाकरे सरकार नागपुर-मुंबई और समृद्धि एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर रखेगी.

Advertisement

महाराष्ट्र कैबिनेट ने फैसला किया है कि एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर बाल ठाकरे के नाम पर रखा जाएगा. इससे पहले बीजेपी अपने शीर्ष नेताओं के नाम पर सड़क, स्टेशन और इलाके का नामकरण करती रही है.

जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी और डॉ रमन सिंह वहां के मुख्यमंत्री थे, तो बीजेपी के शिखर पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पूरा नगर बसा दिया गया था. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में नए आकार ले रहे 'नया रायपुर' का नाम अटल नगर करने का फैसला लिया. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद यह फैसला लिया गया.

इसके बाद अगस्त 2018 में रमन सिंह घोषणा की थी कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर विश्वविद्यालय का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. इसके अलावा बीजेपी ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने का सुझाव मोदी सरकार के पास भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया था. अगस्त 2018 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बीजेपी के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया.

इसके साथ ही मोदी सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाया, तो हरियाणा के सिरसा में एक संस्था ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर एक सड़क का नाम रख दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement