सोनी चैनल के पौराणिक धारावाहिक 'संकटमोचन महाबली हनुमान' ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है. अब यह शो एक लंबी छलांग लगाने वाला है.
बाल हनुमान हुए बड़े:'संकटमोचन महाबली हनुमान' सीरियल में बाल बजरंगी बली का किरदार नौ साल के
ईशांत भानुशाली निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी शानदार ऐक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. अब हनुमान बड़े हो जाएंगे और इस किरदार को निर्भय वाधवा निभाएंगे. इस पर निर्भय ने बताया, 'आखिरकार एक साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है. शो की कहानी में लीप आने वाला है और दर्शक मुझे बड़े हनुमान के रूप में देखेंगे.'
हनुमान जी के रोल में ऐसे फिट बैठे निर्भय:बड़े हनुमान जी का रोल करने वाले निर्भय वाधवा यह भी कहा कि इस एक साल में उन्होंने अपना ज्यादातर वक्त बॉडी बनाने में लगाया. ताकि वह बजरंगबली के किरदार के साथ न्याय कर पाएं. निर्भय ने बताया कि जब से उन्हें यह रोल मिला है, तो वह हनुमान जी की तरह बॉडी बनाना चाहते थे.
उन्होंने हनुमान जी की तस्वीरें ही देखी थीं, और वैसा ही बनना चाहता थे. अपने ऐब्स पर काम करने के बजाए, उन्होंने अपने पूरे शरीर पर काम किया. इसी के साथ निर्भय ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा लुक और शो में भगवान हनुमान के रूप में मेरा परफॉर्मेंस अच्छी लगेगी. अब
संकटमोचन महाबली हनुमान में रामायण की महाकाव्य गाथा दिखाई जाएगी.
नरेंद्र सैनी / दीपल सिंह