News @ 9PM: बड़ी खबरों का शॉर्टकट

मैगी को लेकर बवाल जारी है. दिल्ली में 15 दिनों के बैन के बाद सेना ने भी अपने जवानों को मैगी न खाने की सलाह दी है. उधर योग दिवस की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. खुद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर मोर्चा संभाल लिया है. पढ़ें बुधवार रात की बड़ी खबरें.

Advertisement
Maggi Ban Maggi Ban

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

मैगी को लेकर बवाल जारी है. दिल्ली में 15 दिनों के बैन के बाद सेना ने भी अपने जवानों को मैगी न खाने की सलाह दी है. उधर योग दिवस की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. खुद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर मोर्चा संभाल लिया है. पढ़ें बुधवार रात की बड़ी खबरें.

1. दिल्ली में 15 दिनों के लिए मैगी बैन
मैगी नूडल्स में खतरनाक तत्व पाए जाने को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. दिल्ली में 15 दिनों के लिए मैगी बैन कर दी गई है. यह बैन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

Advertisement

2. PM ट्विटर पर सिखाएंगे आसन
अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको योग और आसन सिखाएंगे. योग दिवस के मद्देनजर अब वह अपने ट्विटर हैंडल से योगासन की सचित्र जानकारी पोस्ट करेंगे.

3. टाइटलर मामले में CBI जवाब तलब
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई यह बताए कि उसने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ क्या कार्रवाई की.

4. पाकिस्तान को पर्रिकर का तीखा जवाब
पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ के बयान का रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 'तीखा' जवाब दिया है. पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान को आंध्र वाली मिर्ची लगी है.

5. टॉप-10 क्रिमिनल में मोदी की तस्वीर से सोशल मीडिया पर बवाल
बुधवार को टि्वटर ट्रेंड में #Top10Criminals शामिल रहा. इसमें दाऊद इब्राहिम, ओसामा बिन लादेन जैसे खूंखार अपराधियों के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी दिखाई दे रहा है.

Advertisement

6. निवेश से आएंगे अच्छे दिन: राजन
भारतीय केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद गवर्नर रघुराम राजन ने आजतक के विवेक लॉ से एक्सक्लूसिव बाचतीच की. इस बाचतीच में राजन ने कहा कि देश में अच्छे दिन केवल और केवल निवेश से आएंगे.

7. 11 भारतीय IS से जुड़े: IB
अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. भारत की खुफिया एजेंसी आईबी ने कहा है कि अब तक कुल 11 भारतीय IS ज्वाइन कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement