भारतीय केन्द्रीय बैंक की मौद्रीक समीक्षा के बाद गवर्नर रघुराम राजन ने आजतक के विवेक लॉ से एक्सक्लूजिव बाचतीच की. इस बाचतीच में राजन ने कहा कि देश में अच्छे दिन केवल और केवल निवेश से आएंगे.
राजन ने कहा कि पिछले एक साल में देश में निवेश की उम्मीद बढ़ी है और रुके हुए प्रोजेक्टों की संख्या कम हुई है जिससे देश में निवेश का माहौल सुधरा रहा है. हालांकि अच्छे दिन लाने के लिए देश में वास्तविक निवेश का आना बेहद जरूरी है.
देश के सामने आर्थिक चुनौतियों पर पूछे सवाल पर राजन ने कहा कि मानसून का कमजोर होना देश के लिए बड़ी चुनौती है. इससे देश में महंगाई बढ़ने का बड़ा खतरा है. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से भी संकट गहरा सकता है.
वहीं केन्द्र सरकार के प्रयासों पर बोलते हुए राजन ने कहा कि पिछले साल भी देश में कमजोर मानसून के बावजूद सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाकर रखने में सफलता पाई है.
aajtak.in