बिहार की राजनीति में सभी दल के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, इसी के चलते राजद मुखिया लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घोटालों का संयोजक कह दिया.
घोटालों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर रहने वाले, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि, मोदी वास्तव में घोटालों के संयोजक हैं. लालू ने ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि मोदी घोटालों के संयोजक हैं. अपनी सरकार और पार्टी के घोटालों को रोकने और निंदा करने का नैतिक चरित्र उनके अंदर नहीं है."
इनपुट-IANS
दीपल सिंह