केवी चौधरी बने मुख्य सतर्कता आयुक्त और विजय शर्मा मुख्य सूचना आयुक्त

सीबीडीटी के पूर्व प्रमुख केवी चौधरी को नया मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किया गया है जबकि विजय शर्मा को नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) बनाया गया है. यह पद पिछले नौ महीने से अधिक समय से खाली था जिसके लिए मोदी सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.

Advertisement
सीआईसी, सीवीसी और लोकपाल की नियुक्ति में देरी के लिए PM की आलोचना हुई थी सीआईसी, सीवीसी और लोकपाल की नियुक्ति में देरी के लिए PM की आलोचना हुई थी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

सीबीडीटी के पूर्व प्रमुख केवी चौधरी को नया मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किया गया है जबकि विजय शर्मा को नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) बनाया गया है. यह पद पिछले नौ महीने से अधिक समय से खाली था जिसके लिए मोदी सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.

राष्ट्रपति ने दी नियुक्ति को मंजूरी
इंडियन बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टीएम भसीन को सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि इनकी नियुक्ति को सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी प्रदान कर दी. इससे एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इन पदों के लिए इनके नामों की सिफारिश की थी. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए थे जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह CVC पर एक अन्य बैठक में शामिल हुए थे.

Advertisement

पहली बार IAS को नहीं किया गया नियुक्त
चौधरी की नियुक्ति
से सरकार ने पहली बार भ्रष्टाचार रोधी इस आयोग के प्रमुख के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को नियुक्त करने की परंपरा से अलग हट कर पहल की है. इसका गठन 1964 में किया गया था.

सोनिया-राहुल ने साधा था सरकार पर निशाना
पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीआईसी, सीवीसी और लोकपाल के प्रमुखों की नियुक्ति में देरी करने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार को परदर्शिता से भय लगता है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement