बेहद फेम टीवी एक्टर कुशाल टंडन इन दिनों शिमला में अपनी अपकमिंग सीरीज बेबाकी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस शो की शूटिंग के सिलसिले में कुशाल पिछले कुछ दिनों से शिमला में ही हैं. इस बीच एक्टर ने शिमला में फैंस से घिरे कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज में कुशाल को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है.
कुशाल टंडन ने तीन वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें कुशाल अपने फैंस से घिरे देखे जा सकते हैं. उन्होंने अपनी कार रोककर फैंस के साथ फोटोज लिए. इसके अलावा फैंस संग सेल्फीज भी ली. फैंस के बीच उनका क्रेज देखने लायक था. कुशाल टंडन ने यह वीडियो शेयर कर लिखा, 'एक कलाकार होने के नाते यही प्यार है जो हमें चाहिए.'. उनके इस कैप्शन से यह साफ है कि कुशाल को फैंस का यह प्यार पसंद आया. बता दें कुशाल जेनिफर विंगेट के साथ बेहद शो से काफी मशहूर हुए हैं. उनकी पॉपुलैरिटी बेहद के बाद काफी बढ़ गई है.
कुशल पंजाबी के सुसाइड पर बेहद फेम कुशाल टंडन ने कहा- ये मूर्खता है
इन एक्टर्स संग काम कर रहे हैं कुशाल
शिमला में कुशाल टंडन बेबाकी की शूटिंग के लिए आए हैं. यह शो जल्द ही Alt बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा. शो में 50 एपिसोड होंगे. कुशाल के अलावा इस शो में करण जोतवानी और शिव ज्योति राजपूत लीड रोल में हैं. शो में सुचित्रा पिल्लई, मृणालिनी त्यागी, सलोनी वोरा, प्रतीक सेहजपाल, समीर मल्होत्रा भी शामिल हैं.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साथ आ रहें हिना खान-कुशल टंडन, ये है प्रोजेक्ट
हिना खान संग इस शो में आएंगे नजर
इससे पहले कुशाल बेहद में जेनिफर विंगेट के साथ नजर आए थे. खबर यह भी है कि कुशाल जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर आने वाले एक प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट में कुशाल के अलावा हिना खान होंगी. इस डिजिटल सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. इसमें हिना खान और कुशाल टंडन के अलावा अदिति आर्या, ऋषभ सिन्हा को भी टैग किया गया है. इस फिल्म को देवात्मा मंडल डायरेक्ट कर रहे हैं.
aajtak.in