Ex बॉयफ्रेंड सुशांत और कुशाल टंडन संग अफेयर पर बोलीं अंकिता

एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत राजपूत के बारे में क्यों बात नहीं करती हैं अंकिता लोखंडे, इंटरव्यू में बताई वजह

Advertisement
अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'पवित्रा रिश्ता' के जरिये मशहूर हुई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर व्यस्त हैं. फिल्म में अंकिता 'झलकारी बाई' के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में अंक‍िता ने फिल्मी कर‍ियर की शुरुआत और सुशांत राजपूत के संग ब्रेकअप पर बातचीत की.

सुशांत के साथ ब्रेकअप पर बोलीं एक्ट्रेस

Advertisement

अंकिता का नाम टीवी शो से चर्चा में आया था. इस शो के बाद अंकिता ने काम से ब्रेक ले लिया. ब्रेक लेने की बड़ी वजह उनका सुशांत के साथ ब्रेकअप भी रहा.  र‍िश्ता टूटने के बाद अंकिता खुद को वक्त देना चाहती थी. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि मैंने कभी सुशांत के बारे में बात नहीं कि क्योंकि मैंने तय किया था उसके बारे में कभी बात नहीं करूंगी. इन द‍िनों अंकिता का नाम कुशाल टंडन से जोड़ा जा रहा है. दोनों के अफेयर की खबरें प‍िछले द‍िनों छाईं हुई थीं. इस पर अंक‍िता का कहना है, जब लड़की स‍िंगल होती है तो उसका नाम किसी के साथ तो जोड़ना होता है. कुशाल मेरा अच्छा दोस्त है लेकिन बातें बनाने वाले अपनी ही दुन‍िया में रहते हैं.

कंगना हम सबके लिए र‍ियल झांसी की रानी हैं

Advertisement

कंगना रनौत के साथ काम करने के बारे में में एक्ट्रेस ने कहा, वो शूट के दौरान सबके लिए र‍ियल झांसी की रानी थी. उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. 'मणिकर्णिका' से फिल्मी सफर शुरू करने जा रहीं अंकिता इन द‍िनों इश्क में हैं लेकिन खुद के साथ. इस बारे में वो प‍िछले कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement