Koderma Election Result 2019: कोडरमा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव ने फिर मारी बाजी

Koderma Assembly Election Result: झारखंड की कोडरमा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अमिताभ कुमार को करारी शिकस्त दी है. पिछली बार भी भारतीय जनता पार्टी की डॉ. नीरा यादव ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Jharkhand: Koderma Vidhan Sabha Election Result 2019 (Courtesy- ANI) Jharkhand: Koderma Vidhan Sabha Election Result 2019 (Courtesy- ANI)

राम कृष्ण

  • कोडरमा,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

  • झारखंड की कोडरमा विधानसभा सीट पर 12 दिसंबर को पड़े थे वोट
  • भारतीय जनता पार्टी की डॉ. नीरा यादव ने फिर दर्ज की शानदार जीत

झारखंड की कोडरमा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की डॉ. नीरा यादव ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अमिताभ कुमार को 1,797 वोटों से करारी शिकस्त दी है. पिछली बार भी भारतीय जनता पार्टी की डॉ. नीरा यादव ने 13,525 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

झारखंड चुनाव परिणाम पर विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा विधानसभा सीट तीसरे चरण में 12 दिसंबर को वोट डाले गए थे. कोडरमा जिला झारखंड की राजधानी रांची से करीब 165 किलोमीटर दूर स्थित है. यह 1655.61 वर्ग किमी में फैला हुआ है. यह अपने अभ्रक के खदानों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसके चलते इसको अभ्रक नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां से दुनिया के कई देशों में अभ्रक निर्यात किया जाता है. कोडरमा 1973 में हजारीबाग जिले का अनुमंडल था. 10 अप्रैल 1994 में इसे पूर्ण जिले का दर्जा मिला. रेडियो पर सबसे ज्यादा गाने की फरमाइश करने वाला स्थान झुमरीतिलैया कोडरमा में ही है.

झारखंड चुनाव परिणाम के अब तक के सभी अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

मान्यता है कि प्राचीन भारत में यहां के ध्वजाधारी पर्वत पर महान तपस्वी कदरम ऋषि निवास करते थे. इन्हीं के नाम पर जिले का नाम कोडरमा पड़ा रहा. यह उत्तर में बिहार के नवादा और पश्चिम में गया जिले से जुड़ा हुआ है. पूर्व में झारखंड का गिरिडीह और दक्षिण में हजारीबाग जिला है. वर्षो पहले कोडरमा क्षेत्र बहुत ही घने जंगलों तथा पहाड़-पठार से घिरा था. इस दौरान यहां कई गैर-आर्य आए लेकिन आदिवासियों ने उनसे डट कर सामना किया और उन्हें भगा दिया.

Advertisement

Jharkhand Election Results Live: नतीजों से पहले नेताओं ने किए जीत के दावे

कोडरमा की राजनीतिः आम चुनाव 2019 में आया था भूचाल

कोडरमा की राजनीति में आम चुनाव के समय उस समय भूचाल आ गया था, जब आरजेडी की प्रदेश प्रमुख अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा का दामन थाम लिया था. कोडरमा आरजेडी का गढ़ रहा है. साल 2005 और 2009 में अन्नपूर्णा देवी लगातार यहां से विधायक रही थीं, लेकिन 2014 में बीजेपी ने डॉ नीरा यादव को मैदान में उतार दिया और वो जीत गईं. बाद में राज्य की शिक्षा मंत्री भी बनीं. इस बार देखना ये है कि अन्नपूर्णा देवी भाजपा में हैं. नीरा यादव जैसी कद्दावर नेता भी इसी सीट से हैं. ऐसे में विपक्षी महागठबंधन क्या करेगा, इसका पूर्वानुमान लगा पाना बेहद मुश्किल है.

कोडरमाः जरासंध से लेकर समुद्रगुप्त तक का इतिहास का जिक्र

यह भी कहा जाता है कि महाभारत काल के राजगृह के शक्तिशाली सम्राट जरासंध का जिक्र मिलता है. यह भी कहा जाता है कि मगध के राजा महापद्मानंद और राजा अशोक ने भी इस इलाके समेत ओडिशा और झारखंड तक फैला था. जब कलिंग का पतन हुआ, उसके बाद ही समुद्रगुप्त झारखंड के इस इलाके में पहुंचे थे. चीनी यात्री इचिंग अपनी नालंदा और गया यात्रा के दौरान कोडरमा में भी आया था. कोडरमा में घोरसिमा में पुरातात्विक अवशेष पाए जाते हैं.

Advertisement

7.16 लाख की आबादी, 66.84 फीसदी साक्षरता दर

जिले की आबादी 716,259 है. इसमें से 367,222 पुरुष और 349,037 महिलाएं हैं. जिले की 19.7 फीसदी आबादी शहरी और 80.3 फीसदी ग्रामीण इलाकों में रहती है. कुल साक्षरता दर 66.84 फीसदी है. शहरी इलाकों में शिक्षा का दर 79.1 और ग्रामीण इलाकों में 63.7 प्रतिशत है. अभी इस जिले में 6 प्रखंड हैं. ये हैं - कोडरमा सदर, जयनगर, मरकच्चो, सतगावां चंदवारा और डोमचांच.

कोडरमा का जातिगत गणित

• अनुसूचित जातिः 109,003 (कुल आबादी का 15.2%)

• अनुसूचित जनजातिः 6,903 (कुल आबादी का 1%)

जिले की धार्मिक जनसंख्या

• हिंदूः 605,138

• मुस्लिमः 107,018

• ईसाईः 1,221

• सिखः 944

• बौद्धः 32

• जैनः 980

• अन्य धर्मः 269

• धर्म नहीं बतायाः 657

कोडरमा में कामगारों की स्थिति

कोडरमा जिले में कुल 257,418 कामगार हैं. इनमें से 55.7 फीसदी कामगार ऐसे हैं जो या तो स्थाई रोजगार में हैं या साल में 6 महीने से ज्यादा कमाते हैं.

• मुख्य कामगारः 143,324

• किसानः 39,007

• कृषि मजदूरः 24,197

• घरेलू उद्योगः 3,912

• अन्य कामगारः 76,208

• सीमांत कामगारः 114,094

• जो काम नहीं करतेः 458,841

कोडरमा के धार्मिक और पर्यटन स्थल

कोडरमा जिला मुख्यालय से 33 किलोमीटर दूर है चंचला देवी शक्ति पीठ. यहां मां दुर्गा 400 फीट ऊंचे पहाड़ पर एक गुफा में हैं. वहीं, 70 किमी दूर स्थित है घोड़सिमर धाम. यह विशिष्ट पुरातात्विक सह धार्मिक स्थल है. यहां पर लगभग एक मीटर की गोलाईवाला चार फीट लंबा शिवलिंग है. तिलैया डैम बराकर नदी पर बनाया गया है. यह बांध 1200 मीटर लंबा और 99 फीट ऊंचा है. 36 वर्ग किमी की सुंदर झील से घिरा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement