सामाजिक कार्यकर्ता का दावा, बड़े डेवलपर्स पर छापेमारी की तैयारी में थे IAS रवि

बंगलुरु में सोमवार को बालू माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आईएएस अधिकारी डीके रवि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है. रवि की मौत से कर्नाटक की राजधानी में तनाव है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता गणेश एस कौंडिनी के एक दावे ने मामले की जांच कर रही सीआईडी को परेशानी में डाल दिया है.

Advertisement
आईएएस डीके रवि की फाइल फोटो आईएएस डीके रवि की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बंगलुरु में सोमवार को बालू माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आईएएस अधिकारी डीके रवि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है. रवि की मौत से कर्नाटक की राजधानी में तनाव है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता गणेश एस कौंडिनी के एक दावे ने मामले की जांच कर रही सीआईडी को परेशानी में डाल दिया है. गणेश ने कहा कि रवि टैक्स फ्रॉड के खुलासे के लिए कुछ बड़े डेवलपर्स पर छापेमारी की तैयारी कर रहे थे.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक गणेश ने कहा 'जहां तक मुझे याद है गुरुवार और शुक्रवार को मेरी रवि से बात हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्होंने कुछ डेवलपर्स और हाउसिंग सोसाइटी पर छापेमारी कर 400 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स वसूला था.' उन्होंने आगे बताया कि रवि बंगलुरु के कुछ बड़े डेवलपर्स पर रेड डालने की फिराक में थे. वह गैर-कानूनी तरीके से नहीं भरे गए इनकम टैक्स की वसूली करना चाहते थे.

सबूत के लिए मिलना चाहते थे रवि
कौंडिनी ने बताया कि उनके पास रखे कुछ दस्तावेजी सबूतों के लिए रवि उनसे मिलना चाह रहे थे ताकि टैक्स फ्रॉड से पर्दा उठाने में दोनों मिलकर काम कर सकें. उन्होंने कहा, 'रवि मुझसे कुछ दस्तावेज लेना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने मुझसे संपर्क किया. रवि ने मुझसे इसी सप्ताह मिलने को कहा था और मैं जल्द ही उनसे मिलने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले यह घटना घट गई.'

Advertisement

कौंडिनी ने मामले में राज्य सरकार के रवैये पर भी निराशा जाहिर की है. उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि जांच शुरू होने से पहले ही राज्य सरकार ने इसे खुदकुशी का मामला बता दिया. लिहाजा, बंगलुरु पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने भी कहा है कि शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का ही जान पड़ता है.

दूसरी ओर, कर्नाटक बीजेपी भी सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रही है. पार्टी विधायक अपनी मांग को लेकर मंगलवार को रात भर विधानसभा में ही डटे रहे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि डीके रवि की मौत एक गंभीर मसला है. लेकिन केंद्र सरकार अभी इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी. उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार के काम में दखल देना केंद्र सरकार के लिए मुश्किल होगा, क्योंकि यह मामला सीधे राज्य सरकार से जुड़ा है.

गौरतलब है कि सोमवार शाम रवि की पत्नी जब घर लौटीं तो उन्‍होंने पति के शव को पंखे से लटकता पाया. रवि की उम्र करीब 36 वर्ष थी और वो 2009 बैच के आईएएस अधिकारी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement