कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा पिछले दिनों भैंसा दौड़ में रिकॉर्ड बनाया था. 28 साल के गौड़ा ने पारंपरिक खेल कंबाला में 142.5 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की थी. इसका मतलब हुआ कि उसने 100 मीटर की दूरी सिर्फ और सिर्फ 9.55 सेकंड में पूरी की.
पढ़ें- ट्विटर यूजर्स का दावा- कर्नाटक के इस युवक ने तोड़ा उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड!
गौड़ा ने तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड?
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध एथलीट उसेन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ 9.58 सेकेंड में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब दावा किया जा रहा है कि श्रीनिवास गौड़ा ने बोल्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस तरह से गौड़ा ने बोल्ट से 0.03 सेकंड कम समय में 100 मीटर की दूरी पूरी की है. हालांकि, गौड़ा और बोल्ट के रिकॉर्ड की तुलना नहीं की जा सकती है. क्योंकि दोनों की खेल की परिस्थितियां अलग है. बोल्ट ओलंपिक में पूरे प्रोफेशनल तैयारी के साथ दौड़ रहे थे, जबकि श्रीनिवास भैंसों के जोड़े के साथ कीचड़ में दौड़ रहे थे.
SAI सेंटर में दौड़ेंगे गौड़ा
पढ़ें- 14 साल बाद खत्म होगा BJP से मरांडी का वनवास, अलग होकर नहीं दिखा पाए थे करिश्मा
सोशल मीडिया पर श्रीनिवास गौड़ा की तस्वीरें खूब शेयर हो रही है. इसके बाद कुछ लोगों ने खेल मंत्रालय से मांग की कि उन्हें ओलंपिक में भेजा जाए. इसके बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी के कोच उनका टेस्ट लेंगे. किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ''SAI के अधिकारियों ने श्रीनिवास को फोन किया है. उनका रेल टिकट हो चुका है. सोमवार को वे SAI सेंटर में आएंगे, यहां हमारे सीनियर कोच गौड़ा का ट्रायल लेंगे, मैं इसे सुनिश्चित करुंगा. हमलोग नरेंद्र मोदी की टीम हैं मैं सुनिश्चित करुंगा कि कोई भी प्रतिभा बिना जांच के नहीं रहे.’’खेल मंत्री के आदेश के बाद जल्द ही SAI सेंटर में श्रीनिवास गौड़ा के टैलेंट की जांच होगी.
aajtak.in