जानें कब से शुरू हो रहा है 'कॉफी विद करण' और कौन होगा शो का पहला मेहमान

करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है. जानिए कब से शुरू हो रहा है ये शो...

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

करण जौहर एक बार फिर अपना सेलिब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' लेकर आ रहे हैं. इस शो के पहले एपिसोड का प्रसारण 6 नवंबर से हो रहा है.

हालांकि, अभी तक दर्शकों को उस सवाल का जवाब नहीं मिला है जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जी हां, सब जानना चाहते हैं कि करण के शो पर पहला मेहमान कौन होगा लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

Advertisement

लेकिन कहा जा रहा है कि पांचवें सीजन के पहले एपिसोड में शाहरुख खान और आलिया भट्ट नजर आ सकते हैं. बता दें कि इस शो के पहले गेस्ट पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान होने वाले थे लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते उनका इस शो पर आना कैसिंल कर दिया गया.

वहीं, ऐसी भी खबरे थीं कि प्रेग्नेंसी में पत्नी का ख्याल रखने के लिए फवाद को पाकिस्तान रवाना होना था इसलिए भी वह शो का हिस्सा नहीं बन पाए.

बॉक्स ऑफिस पर 28 अक्टूबर को करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज होने वाली है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान जैसे सितारे नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement