कुरुक्षेत्र: दिल्ली आ रही कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में लगी आग, 5 यात्री घायल

हादसे की शिकार ट्रेन कालका से दिल्ली की ओर जा रही थी. इस हादसे में घायल हुए यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मोहित ग्रोवर

  • कुरुक्षेत्र,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

दिल्ली-अमृतसर ट्रैक पर मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. कुरुक्षेत्र के धीरपुर गांव के पास कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में 5 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

ये ट्रेन कालका से दिल्ली की ओर जा रही थी. आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, बचाव दल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रेन जैसे ही धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो उसकी SLR बोगी में आग लग गई. ये घटना सुबह 4 बजे की है. इस घटना के बाद से ही इस ट्रैक को बंद कर दिया गया. अभी करनाल से पंजाब, पंजाब से दिल्ली जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement