ममता पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- दीदी के आगे वर्दी नतमस्तक, कर रही चरणवंदन

पश्चिम बंगाल भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर चुटकी ली है. कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि दीदी के सामने वर्दी नतमस्तक!!! पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जोन के पुलिस आईजी राजीब मिश्रा ने वर्दी में ममता बनर्जी का चरणवंदन किया! ये कैसी व्यवस्था और कैसा लोकतंत्र है.

Advertisement
ममता बनर्जी का पैर छूते प. बंगाल के पश्चिमी जोन के आईजी राजीब मिश्रा. ममता बनर्जी का पैर छूते प. बंगाल के पश्चिमी जोन के आईजी राजीब मिश्रा.

हिमांशु मिश्रा / इंद्रजीत कुंडू

  • नई दिल्ली/कोलकाता,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पश्चिम बंगाल भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर चुटकी ली है. कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि दीदी के सामने वर्दी नतमस्तक!!! पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जोन के पुलिस आईजी राजीब मिश्रा ने वर्दी में ममता बनर्जी का चरणवंदन किया! ये कैसी व्यवस्था और कैसा लोकतंत्र है. कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट को अब तक 665 बार री-ट्वीट किया जा चुका है और 1600 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय लगातार दो-तीन दिनों से ममता बनर्जी पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार में डूबी तृणमूल कांग्रेस और राज्य की पुलिस को ‘पीके’ यानी प्रशांत किशोर की सलाह नहीं बचा सकती है. अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की नैया डूबनी तय है. कैलाश विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के सफेद साड़ी पहनने और सफेद भाषण देने से तृणमूल का या उनकी सरकार व पुलिस का चरित्र सफेद नहीं हो जाएगा. जनता रोज तृणमूल की गुंडागर्दी को बर्दाश्त कर रही है. तृणमूल की अवैध वसूली सहन कर रही है.

कैलाश ने आगे कहा था कि पश्चिम बंगाल से कोई भी ऐसा ट्रक या वाहन पास नहीं होता जिसे पूरे राज्य पैसे न बांटने पड़ते हों. इसके पहले, कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर लोगों को डराने का आरोप लगाया था. कैलाश ने कहा था कि ममता बनर्जी के डर से लोग उनसे मिलते हैं, लेकिन मन में तो नाराजगी ही है. अब जब भी लोगों को मौका मिलेगा, वे भाजपा को ही जिताएंगे.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति, कट मनी और सिंडिकेट राज से गुस्सा है. जनता परेशान है. इस परेशानी से राज्य की जनता मुक्ति चाहती है. उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोगों ने गुंडागर्दी की है और यह गुंडागर्दी ममता जी के संरक्षण में हुई है. लोग तृणमूल कांग्रेस के खफा हैं, अब कितनी भी नाक रगड़ें, लेकिन तृणमूल कांग्रेस  को अपने किए का परिणाम भुगतना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement