टीम इंडिया को लेकर कबीर खान ने दिया गलत जवाब, होने लगे ट्रोल

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कबीर ने बताया कि साल 1983 के विश्व कप से पहले तक भारत ने किसी भी विश्व कप में कोई मैच तक नहीं जीता था. हालांकि उनकी ये जानकारी गलत थी और वे इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे.

Advertisement
रणवीर सिंह, कबीर खान और कपिल देव सोर्स इंस्टाग्राम रणवीर सिंह, कबीर खान और कपिल देव सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

साल 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 83 कई कारणों से चर्चा में है. टीम इंडिया की क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. रणवीर लगातार इस फिल्म के पोस्टर्स भी शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. कबीर खान हाल ही में अपने एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कबीर ने बताया कि साल 1983 के विश्व कप से पहले तक भारत ने किसी भी विश्व कप में कोई मैच तक नहीं जीता था. हालांकि उनकी ये जानकारी गलत थी और वे इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे.

Advertisement

कुछ यूजर्स ने कबीर की रिसर्च को गलत बताया और कहा कि भारत ने 1975 विश्व कप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ मैच जीता था.  वही एक शख्स के मुताबिक, टीम इंडिया ने ये मैच दस विकेट से जीता था. कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जो कबीर से थोड़े निराश नजर आए क्योंकि वे उनसे बेहतर रिसर्च की उम्मीद कर रहे थे.

वेस्टइंडीज ने जीते थे पहले दो क्रिकेट विश्व कप

गौरतलब है कि साल 1975 में पहला क्रिकेट विश्व कप खेला गया था. इसके बाद साल 1979 में दूसरा विश्व कप भी हुआ. ये दोनों ही विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीते थे. वेस्टइंडीज 1983 के विश्व कप में भी फाइनल में पहुंची थीं लेकिन भारत ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में हराते हुए अपना पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था. वेस्टइंडीज इसके बाद कभी कोई विश्व कप नहीं जीत पाया वही एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने एक बार फिर साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीता था.

Advertisement

वही 83 की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, साकीब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, विष्णु वर्धन पुरी, मधु मंटेना, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, जतिन सरना, अमृता पुरी जैसे कई सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 10 अप्रैस 2020 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के अलावा रणवीर सिंह जयेशभाई जोरदार में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास करण जौहर का मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा तख्त भी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement