विपक्ष के घटकों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला और गठबंधन का खांका अभी भी साफ नहीं है और जेवीएम ने ऐलान कर दिया है कि वो सभी 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वामदल ने भी 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि चाहे साल 2004 के लोकसभा चुनाव हों या फिर एक-आध मौके और यहां ये साबित हो चुका है कि विपक्ष की एकजुटता बीजेपी पर भारी पड़ती है.
साल 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सभी 14 सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बावजूद विपक्ष के सभी घटक का एक मंच पर आना जरा मुश्किल दिखता है. गठबंधन से अलग होने पर बाबूलाल ने कहा कि उनका अनुभव ही कांग्रेस के साथ ठीक नहीं है.
राजनीतिक मामलों के जानकार डॉ. वीपी शरण कहते हैं कि बीजेपी को चुनौती देने यही विकल्प है. अगर विपक्ष के गठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, जेएमएम और वामदल शामिल हो जाएं, तो बीजेपी को चुनौती दे सकते हैं. जेएमएम के कार्यकारणी की बैठक में कुछ कार्यकर्ता गठबंधन के विरोध में तो कुछ पक्ष में नजर आए. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी 2014 की गलती को नहीं दोहराने की बात कहते हैं. उनका मानना है कि सबका प्रयास गठबंधन को जितवाने की होना चाहिए.
कांग्रेस को भी इल्म है कि साल 2014 में गठबंधन नहीं होने का कितना नुकसान विपक्ष को हुआ था और कितना लाभ बीजेपी को मिला था. इसलिए पार्टी प्रवक्ता किशोर शाहदेव हरहाल में गठबंधन को मजबूत करने की वकालत कहते हैं. हालांकि आरजेडी अब भी सम्मानजनक सीटें दिए जाने की जिद्द पर अड़ी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने 12 सीट नहीं दिए जाने पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.
देखिए साल 2014 में किसको कितने वोट मिले
घाटशिला विधानसभा सीट
बीजेपी - 52506
जेएमएम - 46103
कांग्रेस - 36672
बगोदर विधानसभा सीट
बीजेपी - 74898
सीपीआईएम एल -70559
जेवीएम -16823
जेएमएम - 7222
राजमहल विधानसभा सीट
बीजेपी - 77481
जेएमएम -76779
आरजेडी -5175
गुमला विधानसभा सीट
बीजेपी - 50473
जेएमएम -46441
कांग्रेस - 12847
सिसई विधानसभा सीट
बीजेपी - 44472
जेएमएम -41879
कांग्रेस - 26128
गढ़वा विधानसभा सीट
बीजेपी - 75196
आरजेडी - 53441
जेएमएम -45579
मनिका विधानसभा सीट
बीजेपी - 31583
आरजेडी -30500
कांग्रेस -27731
गांडेय विधानसभा सीट
बीजेपी - 48838
जेएमएम -38559
कांग्रेस-35727
बोरियों विधानसभा सीट
बीजेपी - 57565
जेएमएम- 56853
कांग्रेस -2673
मधुपुर विधानसभा सीट
बीजेपी - 74425
जेएमएम -67441
कांग्रेस -8937
जुगसलाई विधानसभा सीट
एनडीए आजसू - 82302
जेएमएम -57527
कांग्रेस -42101
सत्यजीत कुमार