उत्तराखंड: 7 ब्लॉक चुनावों में BJP ने 6 पर मारी बाजी, कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 7 ब्लॉकों पर हुए चुनावों में 6 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत मिली है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी ने बाजी मारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

  • उधमसिंह नगर में 7 में से 6 ब्लॉक पर बीजेपी की जीत
  • जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी ने बाजी मारी

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 7 ब्लॉकों पर हुए चुनावों में 6 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत मिली है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी ने बाजी मारी है.

Advertisement

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी बाजी मारने वाली बीजेपी को जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर और सितारगंज में जोरदार जीत मिली है. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में खटीमा सीट गई है.

पिछले महीने 90 कार्यकर्ता हुए निलंबित

राज्य के लोहाघाट ब्लॉक में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. पिछले हफ्ते 2 नवबंर को हुए नामांकन के बाद नेहा ढेक ब्लॉक प्रमुख, कमला देवी जेष्ठ प्रमुख और रेनू देवी का कनिष्ठ प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछले महीने उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से ठीक पहले अपने 90 कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था . पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर 90 कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

(इनपुट- रमेश)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement