J-K: थप्पड़ मारते IG का वीडियो वायरल, फेसबुक पोस्ट कर दी सफाई

जम्मू कश्मीर के यातायात पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बसंत रथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बसंत रथ (तस्वीर साभार: फेसबुक) बसंत रथ (तस्वीर साभार: फेसबुक)

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

जम्मू कश्मीर के यातायात पुलिस महानिरीक्षक (आईजी ट्रैफिक) बसंत रथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बसंत ने अपना पक्ष रखते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी बताई है.

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुए जिसमें बसंत एक शख्स को इडियट कहते हुए लगातार थप्पड़ मार रहे हैं और उसे चुप होने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में बसंत ने उस शख्स को लगातार चार थप्पड़ मारे, इस दौरान बसंत ने वर्दी नहीं पहनी है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई और उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया.

Advertisement

बसंत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वायरल हो रही 40 सेकंड का वीडियो, 25 मिनट की बातचीत के बाद का है. उन्होंने लिखा कि इस शख्स ने बताया था कि वो मेडिकल स्टूडेंट है और छुट्टियां मनाने के लिए श्रीनगर आया है. उसने मुझसे कई राजनीतिक सवाल पूछे, मैंने उस पर भरोसा करते हुए उसकी बातों के सही जवाब दिए. मेरे सभी जवाब सही थे लेकिन राजनीतिक तौर पर गलत थे.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुझे पता चला कि उसका एक दोस्त हमारी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर रहा था जिसे ऐसा करने से मना किया वीडियो डिलीट करने को कहा तो मामला आगे बढ़ गया. उन्होंने बताया कि यह वाकया 2 महीने पुराना है.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि बसंत रथ को पहले भी कई बार सरकार की आलोचना करने के लिए अधिकारियों से चेतावनी मिल चुकी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement