केंद्र ने ट्विटर को दी चेतावनी, एंटी इंडिया ट्वीट करने वाले 115 अकाउंट ब्लॉक करने को कहा

सरकारी सूत्रों के मुताबिक ट्विटर शासकीय सूचनाओं को सार्वजनिक कर रहा था. जो नियमों का उल्लंघन है. सरकार ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए इन हैंडल को ब्लॉक करने के लिए कहा है. सरकार ने ट्विटर से साइट पर मौजूद इस तरह की सभी जानकारी को हटाने के लिए भी कहा है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

नंदलाल शर्मा / राहुल श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली ,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

केंद्र सरकार ने ट्विटर को विश्वसनीय सूचनाएं पब्लिक करने के लिए चेतावनी दी है. सरकार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से एंटी इंडिया और सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले 115 ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने को कहा है. ये सभी हैंडल कश्मीर के हैं.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक ट्विटर शासकीय सूचनाओं को सार्वजनिक कर रहा था. जो नियमों का उल्लंघन है. सरकार ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए इन हैंडल को ब्लॉक करने के लिए कहा है. सरकार ने ट्विटर से साइट पर मौजूद इस तरह की सभी जानकारी को हटाने के लिए भी कहा है.

Advertisement

जम्मू और कश्मीर सरकार ने इन ट्विटर हैंडल को चिन्हित किया था और केंद्र सरकार से इस बारे में एक्शन लेने के लिए कहा था. सरकार ने 24 अगस्त को ट्विटर को इस बारे में निर्देश जारी किया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement