आईएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच हो सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से मामले को सीबीआई के हवाले करने की सलाह दी है. इसके बाद यह तय माना जा रहा है कि कर्नाटक सरकार मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी.
पार्टी महासचिव और कर्नाटक के पार्टी मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने नई दिल्ली में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही संसद में कह चुके हैं कि अगर राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करती है, तो केंद्र तुरंत इसका आदेश देगी. जाहिर है कि सिद्धरमैया पार्टी हाईकमान के निर्देशों की अनदेखी नहीं करना चाहेंगे. हालांकि इससे पहले राज्य सरकार ने सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया था.
राज्यपाल से मिले CM
मामले की सीबीआई जांच की बढ़ती मांग और जनता की नाराजगी के बीच सिद्धरमैया ने शुक्रवार को बंगलुरु में राज्यपाल वजूभाई वाला से भी मुलाकात की और उन्हें मामले में घटनाक्रम से अवगत कराया.
राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद सिद्धरमैया ने कहा, 'मैंने राज्यपाल से मुलाकात की है. मैंने उन्हें रवि के मामले में आज तक के घटनाक्रम की जानकारी दी. हमने राज्यपाल को जो बताया, उन्होंने सुना. हमने उन्हें बताया कि जांच चल रही है और जांच सीआईडी के सुपुर्द की गई है.'
'मेरा बेटा शेर था, नहीं कर सकता खुदकुशी'
35 वर्षीय रवि सोमवार को बंगलुरु में अपने फ्लैट में एक कमरे में पंखे से लटके हुए मिले थे. उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा है और इसे लेकर प्रदर्शन कर चुका है. शुक्रवार को रवि की मां गौरम्मा ने भावुक होते हुए कहा, 'मेरा बेटा शेर की तरह था. उसने आत्महत्या नहीं की होगी. वह देश का सपूत था.' यह कहते हुए वह रो पड़ीं. रवि के भाई रमेश ने कहा कि केवल सीबीआई जांच ही कराई जानी चाहिए.
बीजेपी और जेडीएस के विधायकों ने गुरुवार को मामले में दबाव बढ़ाते हुए 'विधान सौध' से राजभवन तक मार्च निकाला और राज्यपाल से अनुरोध किया कि सिद्धरमैया सरकार को मामला सीबीआई को भेजने का सुझाव दिया जाए. बंगलुरु और कोलार में शुक्रवार को प्रदर्शन जारी रहे. एआईसीसी प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने बुधवार को संकेत दिया था कि पार्टी मामले में सीबीआई जांच के लिए तैयार है.
बीजेपी ने ऐलान किया कि वह सीबीआई जांच के लिए दबाव बढ़ाते हुए रविवार को विरोध प्रदर्शन तेज करेगी और धरना देगी. पार्टी जानबूझकर सच को छिपाने के लिए कहानियां लीक करने के मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दाखिल करेगी. कई कन्नड संगठनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए 28 मार्च को पूरे दिन के प्रदेश बंद बुलाया है.
aajtak.in