शतरंज के खेल के सहारे ऋतिक ने समझाया, कैसे रहें कोरोना से सावधान

सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपने खास तरीके से लोगों इस वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग को शतरंज के खेल से तुलना की है.

Advertisement
ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड स्टार्स अपने-अपने स्तर पर कोशिशें करते हुए पॉजिटिव मैसेज फैला रहे हैं. हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म में नजर आए थे. फैमिली नाम की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर,आलिया भट्ट जैसे तमाम सितारों को देखा जा सकता था.

सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी अपने खास तरीके से लोगों को इस वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग को शतरंज के खेल से तुलना की है.

Advertisement

बेटे के साथ शतरंज का गेम खेलते दिखे ऋतिक

ऋतिक ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो शतरंज खेलते हुए देखे जा सकते हैं. ऋतिक ने इस तस्वीर के कैप्शन में एक कविता शेयर की और लिखा - फोकस. अपना ध्यान बनाएं रखें. सभी नियमों का पालन करो. पहले से ही अगले कुछ स्टेप्स दिमाग में तैयार रखो. हमेशा तैयार रहो. आपको कुछ चीजों का बलिदान देना पड़ सकता है. लेकिन ठीक है. अपने हर कदम के नफे-नुकसान के बारे में सोचो.

ऋतिक ने आगे लिखा 'गलतियों के चलते जान जाने का खतरा हो सकता है. ज्यादा करीब मत आओ. दूर से ही निशाना साधो. अपने आपको और अपने करीबियों को बचाओ. ये सिर्फ एक गेम नहीं है. और हां, शुरुआत करने से पहले अपने हाथ जरुर धो लें. मुझे लगता है कि सभी तरह के जंग के लिए नियम तकरीबन एक से ही होते हैं. चलो इस जंग को जीतते हैं.'

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक की पिछली फिल्म वॉर पिछले साल अक्तूबर में रिलीज हुई थी. इससे पहले वे फिल्म सुपर 30 में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म वॉर टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के करियर की भी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. माना जा रहा है कि ऋतिक अब सत्ते पे सत्ता के रीमेक में नजर आ सकते हैं हालांकि उन्होंने अब तक इस फिल्म को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement