1- मेष राशि
काम के प्रति आपकी उदासीनता बढ़ेगी और वैचारिक मतभेद भी बढ़ सकते हैं. वहीं, आर्थिक परिस्थिति में बहुत ज़्यादा सुधार नज़र नहीं आ रहा है.
2- वृषभ राशि
करियर या कार्यक्षेत्र में बदलाव लाने का समय आ रहा है. आपके कार्यों को सराहा जाएगा. परिजनों द्वारा आपको आर्थिक सहायता मिलेगी.
3- मिथुन राशि
यदि आपका व्यवसाय या काम पार्टनरशिप द्वारा चलता है तो उसमें छोटी बाधाएं आ सकती हैं. हालांकि, धन की परिस्थिति स्थिर रहने के योग हैं.
4- कर्क राशि
अपने काम के प्रति आप में एक अलग ऊर्जा रहेगी. आर्थिक स्थिति में आपके बहुत लाभ या सुधार की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. धन के मामले में संतुष्ट रहेंगे.
लव राशिफल 09 जुलाई 2020:प्रेम-संबंधों के मामले में आपके लिए कैसा रहेगा गुरुवार,जानें राशि का हाल
5- सिंह राशि
धन की परिस्थिति बहुत ख़ास नज़र नहीं आ रही है. कार्य के प्रति आप थोड़ी सी उदासीनता महसूस करेंगे. हो सकता है कि कार्यक्षेत्र से अलग होने की परिस्थिति बने.
6- कन्या राशि
कार्य के प्रति आपका रुझान बहुत ख़ास नहीं रहेगा. भविष्य के लिए बनाई गई योजना द्वारा लाभ की स्थिति बनेगी. भाग्य द्वारा लाभ मिलने के योग हैं.
7- तुला राशि
इस समय आपको अपने करियर में नए सुझाव या नए विचार को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. पारिवार द्वारा भूमि संबंधित लाभ मिल सकता है.
टैरो राशिफल 09 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि के लोग होंगे मायूस,इन 4 राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा दिन
8- वृश्चिक राशि
कार्य के प्रति उदासीनता महसूस होगी. किसी भी प्रकार का निर्णय बहुत जल्दबाज़ी में लेने से बचें. वाणी द्वारा धन के मामले में नुकसान हो सकता है.
9- धनु राशि
कार्य के प्रति आपके नवीन विचारों को सराहा जाएगा. पारिवारिक सहयोग से कार्यों को मन से कर पाएंगे. आज के दिन आपके ख़र्चे भी पहले से कम रहेंगे.
10- मकर राशि
अपने कार्यक्षेत्र में आपका रुझान कम होता प्रतीत हो रहा है. अर्थव्यवस्था पर जोर देना आपके लिए ज़रूरी है. भाग्य द्वारा लाभ मिलने के योग हैं.
Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 9 जुलाई 2020, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल
11- कुम्भ राशि
कार्यक्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप सफल रहेंगे. आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे और कहीं फंसा हुआ आपका पुराना धन मिल सकता है.
12- मीन राशि
विदेशी से जुड़ी किसी कंपनी से आपका लगाव बढ़ेगा. भविष्य के लिए बनाई गई योजना द्वारा लाभ की स्थिति बनेगी. आपका मन संतुष्ट रहेगा.
श्रुति द्विवेदी