जम्मू-कश्मीर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक

जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं.

Advertisement
अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

  • कश्मीर को लेकर अमित शाह के घर बैठक
  • बैठक में कई आला अधिकारी शामिल

जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, आईबी चीफ अरविन्द कुमार, एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेट्री बीवीआर सुब्रमण्यम भी बैठक में शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि देश की जन्नत कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं. भारत सरकार के द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 की ताकतों को पंगु करने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग राज्य बन गए हैं. राज्य में संसद के बने कई कानून लागू हो सकेंगे.

केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर सहित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित घोषित करने वाला राजपत्र (गजट) जारी कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना है, साथ ही साथ इसका पुनर्गठन भी हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement