महिला हॉकी वर्ल्ड कप: इटली को 3-0 से हरा भारत क्वार्टर फाइनल में

'करो या मरो' के मुकाबले में भारत की ओर से लालरेमसियामी (9वें मिनट), नेहा गोयल (45वें मिनट) और वंदना (55वें मिनट) ने गोल दागे.

Advertisement
गोल का जश्न गोल का जश्न

विश्व मोहन मिश्र

  • लंदन,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार को उसने 'क्रॉस-ओवर' मुकाबले में इटली को 3-0 से मात दी. मैच 'करो या मरो' के मुकाबले में भारत की ओर से लालरेमसियामी (9वें मिनट), नेहा गोयल (45वें मिनट) और वंदना (55वें मिनट) ने गोल दागे. अब भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में 2 अगस्त को आयरलैंड खिलाफ उतरेगी.

Advertisement

भारतीय टीम पूल-बी में तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में आई थी और इस मैच में हार उसे विश्व कप से बाहर कर सकती थी.

लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में भारतीय महिलाओं के पास इस मैच में अपने गोलों की संख्या बढ़ाने के कई मौके थे, लेकिन फिनिशिंग में कमी के कारण टीम ऐसा नहीं कर पाई. इस मैच में भारत को कुल छह पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से वो दो को गोल में बदल सकी.

दोनों टीमें शुरुआती पलों में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती थीं. भारतीय महिलाओं ने धीरे-धीरे लय पकड़ी और मौके बनाने की कोशिशें कीं. नौवें मिनट में भारतीय महिलाओं ने इटली के बॉक्स में प्रवेश कर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिस पर वो गोल नहीं कर पाईं. भारत को तुरंत कॉर्नर मिला और लिलिमा मिंज की सहायता से लालरेमसियामी ने गोल कर दिया.

Advertisement

भारती महिलाएं यहां से हावी हो गई थीं और मौके बना रही थीं, लेकिन मिडफील्ड और आक्रमण पंक्ति में तालमेल की कमी के कारण मौके अंजाम तक नहीं पहुंचे. दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम और हावी हो गई थी. 19वें मिनट में उसने अपनी बढ़त को दो गुना कर लिया होता, लेकिन बिल्कुल अकेली खड़ीं उदिता गेंद को अपने काबू में नहीं ले पाई और इटली की गोलकीपर चिरिको मार्टिना ने असानी से गेंद को क्लियर कर दिया.

तीसरे क्वार्टर में इटली हावी थी. वो आक्रामक खेल खेल रही थी. इस बीच भारत की नवनीत कौर को लगातार दो मौके मिले, लेकिन वो दोनों मौकों पर गेंद गोल के सामने से बाहर खेल बैठीं. दूसरे मौके पर भारतीय कप्तान रानी ने वीडियो रेफरल लिया और भारत को 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जो जाया चला गया.

भारत को 41वें और 45वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. पहला पेनल्टी कॉर्नर बेकार हो गया. 45वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को इटली की गोलकीपर ने रोक ही लिया था, लेकिन नेहा गोयल ने उनके पाले से गेंद को छीन नेट में डाल भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

चौथे क्वार्टर इटली के लिए मैच में वापसी का आखिरी रास्ता था. किस्मत ने भी उसका साथ दिया और इटली को पहला पेनल्टी कॉनर्र जिसे भारतीय गोलकीपर साविता ने नकार दिया. 55वें मिनट में भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से वंदना ने दूसरे पर गोल कर भारत को 3-0 आगे कर उसकी जीत पक्की करते हुए इटली का सफर खत्म कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement