टीवी की दुनिया में नाम रोशन करने के बाद अब हिना खान फिल्मी दुनिया में भी दस्तक देने जा रही हैं. इस बात को लेकर हिना खान के प्रशंसक काफी उत्सुक हैं. खुद हिना खान भी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हाल ही में फिल्म हैक्ड का नया सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है.
हिना खान की डेब्यू फिल्म 'हैक्ड' का नया गाना 'तू जो मिली' मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में हिना खान स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में हिना बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि इस गाने को यास्सेर देसाई ने गया है और इसके लिरिक्स शकील अजमी ने लिखे हैं. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
Bigg Boss 13: हिना खान के फैसले से खुश शिल्पा शिंदे बोलीं- माहिरा के मसले को मसल कर रख दिया
हिना खान ने जब पिछले साल कसौटी जिंदगी की से कोमोलिका का किरदार छोड़ा था तो लोग काफी चकत हुए थे. सीरियल में उनके द्वारा निभाए गए कोमोलिका के रोल को काफी पसंद किया जा रहा था मगर इसके बाद भी हिना के सीरियल को छोड़ कर जाने की बात काफी समय तक लोगों को हजम नहीं हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने खुद इस राज से पर्दा उठाते हुए कहा था कि इसके पीछे की वजह है उनका बॉलीवुड डेब्यू.
गाना देखें यहां-
हिना खान की फिल्म हैक्ड का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस के साथ ड्रामे का तड़का
बता दें कि पहले से ही मौनी राय और साक्षी तंवर ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम किया है और उनके काम को सराहा भी गया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि एक्ट्रेस इस फिल्म से अपने करियर का कैसा आगाज करती हैं.
aajtak.in