Bigg Boss 13: हिना खान के फैसले से खुश शिल्पा शिंदे बोलीं- माहिरा के मसले को मसल कर रख दिया

Bigg Boss 13 हिना खान हाल ही में एक टास्क के लिए बग बॉस के घर में आई थीं और उन्होंने वहां माहिरा शर्मा से कहा था कि उन्हें खुद के लिए स्टैंड लेना चाहिए. इस बात पर शिल्पा ने हिना की तारीफ की है. 

Advertisement
हिना खान, शिल्पा शिंदे हिना खान, शिल्पा शिंदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और हिना खान दोनों ही इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस हैं. हिना और शिल्पा बिग बॉस 11 में एक साथ नजर आई थीं. शो में दोनों के बीच की दुश्मनी और लड़ाइयां फैन्स को आज तक याद हैं.

बिग बॉस से निकलने के बाद भी हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच कोल्ड वॉर देखा गया. लेकिन अब बिग बॉस 13 में हिना खान के एक फैसले से शिल्पा बेहद खुश हुई हैं और उन्होंने हिना की तारीफ की है.

Advertisement

शिल्पा शिंदे ने हिना खान के बारे में क्या कहा?

दरअसल, हाल ही में हिना खान बिग बॉस 13 के घर में असीम रियाज के बाद एलीट क्लब के दूसरे मेंबर को चुनने के लिए आई थीं. इस टास्क के टॉप कंटेनडर रश्मि देसाई, आरती सिंह और माहिरा शर्मा थीं. हिना को इन तीनों में से किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स को अगली स्टेज के लिए चुनना था. हिना ने रश्मि और आरती को चुना और माहिरा से कहा कि उन्हें पहले खुद के लिए स्टैंड लेना सीखना होगा.

हिना के इस फैसले से शिल्पा शिंदे बेहद खुश हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए शिल्पा ने कहा- हिना ने जिस तरह माहिरा को सबक सिखाया वो देखकर मुझे बहुत मजा आया. हिना ने उसके मसले को मसल कर रख दिया.

शिल्पा ने आगे कहा- बीते एपिसोड में हिना बहुत शानदार लगीं. मुझे बहुत खुशी हुई जिस तरह हिना ने माहिरा के मुंह पर कहा कि तुम्हें खुद के लिए स्टैंड लेना चाहिए. एलीट क्लब की मेंबरशिप किसी को ना देकर हिना ने बहुत अच्छा फैसला किया, क्योंकि रश्मि और आरती दोनों ने ही बहुत शानदार तरीके से टास्क किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement