कांग्रेस से निष्कासित विनोद शर्मा ने विधायक पद से त्यागपत्र दिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अंबाला शहर से मौजूदा कांग्रेस के विधायक विनोद शर्मा ने अपने विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया. उन्हें हाल ही में पार्टी ने निष्कासित किया था.

Advertisement

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 02 मई 2014,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अंबाला शहर से मौजूदा कांग्रेस के विधायक विनोद शर्मा ने अपने विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया. उन्हें हाल ही में पार्टी ने निष्कासित किया था.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उनके त्यागपत्र को विधानसभाध्यक्ष द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. गौरतलब है कि 30 अप्रैल को हरियाणा के मंत्री और सिरसा से निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने हुड्डा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने की भी घोषणा की है.

Advertisement

90 सदस्यीय सदन में फिलहाल कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उसके पास 44 विधायक हैं जिनमें 5 हरियाणा जनहित कांग्रेस, 6 निर्दलीय और एक बसपा विधायक शामिल है. शर्मा को किसी जमाने में मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा का काफी करीबी माना जाता था.

उन्होंने 5 मार्च को कांग्रेस के साथ अपने चार दशक पुराने संबंधों को यह कहते हुए तोड़ दिया था कि वह पार्टी के अलोकतांत्रिक संचालन समेत विभिन्न मुद्दे को लेकर परेशान हैं. सूत्रों के अनुसार शर्मा अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले हैं. हरियाणा के विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने हैं.

नौ मार्च को कुरुक्षेत्र में एक लोक कार्यक्रम में शर्मा ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement