भूखे जवान...देश पर कुर्बान....सोचो हिंदुस्तान! मंगलवार की तरह बुधवार का 'हल्ला बोल' भी तेज बहादुर को खराब खाना दिए जाने पर फोकस रहा. जवान के गोपनीय खत से खुलासे हुए हैं कि रोटी की रकम पर किस तरह अफसर ऐश कर रहे हैं. आइए जानें आज के 5 बड़े हल्ला बोल...
1. संबित पात्रा, प्रवक्ता बीजेपी ने कहा कि ये बड़ा ही संवेदनशील मामला है. हम सेना को सैल्यूट करते हैं. यदि किसी जवान को सही खाना नहीं मिला तो ये चिंता का विषय है. ये ऑफिसर और जवान का मामला है. मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं. मेरी टिप्पणी इस मामले में सही नहीं हैं. बीएसएफ को तानाशाह कहना गलत है. मेरा कहना है कि इस पर राजनीति बंद हो. अगर खाना नहीं मिल रहा है तो हम सब का सर शर्म से झुक गया.
2. अजय कुमार, प्रवक्ता कांग्रेस का कहना है कि हम तो चुनाव हार गए थे 2014 में. हमारा तो कुछ बनता नहीं. बीजेपीवालों से सवाल पूछिए. इन्हें मत जाने दीजिएगा पतलीगली से. जिस तरह से अब तेज बहादुर के साथ जांच के नाम पर सलूक हो रहा है वो सही नहीं है. घरवालों से बात नहीं हो रही है उनकी. ये तो गलत है. ये बीएसएफ की तानाशाही है.
3. रिटायर्ड मे. ज. एजेबी जैनी का कहना है कि क्या हमारे घर में रोटी नहीं जल जाती, दूध नहीं फट जाता. घर में ऐसी बातें होती रहती हैं. खाना एक दिन खराब होना अलग बात है और न देना अलग बात है. अगर ऐसा कहीं हुआ होगा तो ये गलत लीडरशिप या गलत मैनेजमेंट का ही नतीजा होगा.
4. तेज बहादुर के पिता शेर सिंह का कहना है कि तीन दिन से हम अपने बेटे को फोन मिला रहे हैं पर फोन नहीं उठ रहा. हम तो बेचैन हैं. पता नहीं अफसरों ने क्या कर रखा है.
5. पीके मिश्रा, पूर्व एडीजी, बीएसएफ का कहना है कि तेज बहादुर मामले की जांच चल रही है. तेज बहादुर के पिता शेर बहादुर के सवाल पर उन्होंने कहा कि आपका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है. इस समय वो राजौरी में हैं. वो एक बिग्रेडियर की देखरेख में हैं. हम नंबर दे रहे हैं शेर सिंह जी को वो उनसे बात कर लें.
अंजना ओम कश्यप