बिना लाइसेंस हस्की और शिट्जू के पपी को रखने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने बिना लाइसेंस हस्की और शिट्जू ब्रीड के पपी (कुत्ते का बच्चा) रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो माइनस टेम्प्रेचर में रहने वाले इन पपी को रखने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है.

Advertisement
हस्की और शिट्जू ब्रीड के पपी हस्की और शिट्जू ब्रीड के पपी

पुनीत शर्मा

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:09 AM IST

  • संस्था की शिकायत पर हुई कार्रवाई
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने बिना लाइसेंस हस्की और शिट्जू ब्रीड के पपी (कुत्ते का बच्चा) रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो माइनस टेम्प्रेचर में रहने वाले इन पपी को रखने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है. पपी को उनकी मां से अलग नहीं कर सकते, ये एक जुर्म है, जिस आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपी का कहना है कि उसे कोई पेटेगिरी की ही दुकान पर देकर गया था.

Advertisement

पीपल फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. संस्था ने पुलिस को सूचना दी कि स्वर्ण नगरी में पेटेगिरी बेचने वाली दुकान में वो विदेशी नस्ल के पपी बेचे जा रहे हैं, जो कि बिना लाइसेंस कोई भी नहीं बेच सकता और खरीद सकता है. साथ ही इतने छोटे से पपी को इनकी मां से अलग नहीं किया सकता.

पीपल फॉर एनिमल संस्था चलाने वाली कावेरी राना भारद्वाज ने बताया कि 60 दिन से कम 25 से 28 दिन के पपी अंडर द टेबल अनलिगल तरीके से बेचे जा रहे थे. पपी का बिना लाइसेंस खरीदना और बेचना दोनों ही गैरकानूनी है. साइबेरियन हस्की साइबेरिया का ब्रीड है, ये माइनस टेम्प्रेचर में रहने वाला है और अगर इसे इंडिया में रखा जाए तो सिर्फ जहां एसी लगी वहीं रख सकते हैं, जबकि शिट्जू जो कि टॉय पपी है ये सिर्फ गोदी में ही खेलते हैं और इनका आज कल अन्दर द टेबल खूब कारोबार चल रहा है.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement