संपत्ति के लालच में पोते ने दादा को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक पोते ने जमीन की लालच में अपने दादा की हत्या कर दी. तीन दिन पहले हुई इस वारदात में पुलिस ने आरोपी पोते और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कुल्हाड़ी से काटकर दादा को मौत के घाट उतारा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की वारदात उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की वारदात

मुकेश कुमार / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक पोते ने जमीन की लालच में अपने दादा की हत्या कर दी. तीन दिन पहले हुई इस वारदात में पुलिस ने आरोपी पोते और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कुल्हाड़ी से काटकर दादा को मौत के घाट उतारा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली के संसारा गाव में बुजुर्ग शिवप्रताप सिंह की तीन दिन पहले कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक के बेटे शिवमूरत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

इस जांच के दौरान पुलिस को जमीन से जुड़ा विवाद होने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने शिव प्रताप के पोते अजीत को हिरासत में ले लिया. उससे गहन पूछताछ की गई तब अजीत ने हत्या का राज उगला. उसने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सड़क योजना के तहत आसपास की जमीनों का रेट कई गुना बढ़ गया है.

वहां शिवप्रताप की काफी जमीन पड़ी थी. अजीत ने वो जमीन कई बार मांगी, लेकिन शिवप्रताप ने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद अजीत ने अपने दादा की हत्या करने की योजना बनाई. एसपी राजूबाबू सिंह ने बताया कि अजीत ने अपने दोस्त अजय यादव को दादा की हत्या के लिए 30 हजार रुपये की सुपारी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement