चलती ट्रेन से कूदे 2 विदेशी पर्यटक, 1 की मौक पर ही मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर दो विदेशियों ने चलती ट्रेन (जन शताब्दी एक्सप्रेस) से छलांग लगा दी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अजीत तिवारी

  • जयपुर,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

राजस्थान घूमने आए दो विदेशी पर्यटकों के चलती ट्रेन से कूदने की खबर है. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा पर्यटक घायल है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर दो विदेशियों ने चलती ट्रेन (जन शताब्दी एक्सप्रेस) से छलांग लगा दी. इस दौरान 50 वर्ष से अधिक उम्र के एरिक सूडमैन अपना नियंत्रण खो बैठे, जबकि फैबियान गलामा बाल-बाल बच गए.

Advertisement

दोनों पर्यटक राजस्थान नए साल का जश्न मनाने आए थे. लौटते समय उन्होंने सवाई माधोपुर से आगरा आने की योजना बनाई. उन्होंने सुबह 8.30 बजे ट्रेन ली और जब उन्हें लगा कि यह दूसरी जगह जा रही है, तो चलती ट्रेन से कूद गए.

रेलगाड़ी ने जैसे ही गति पकड़ी, दोनों अपने कोच से कूद पड़े, लेकिन एरिक सूडमैन ने अपना नियंत्रण खो दिया और उनके पैर पटरी में फंस गए. जिससे वो वहीं गिर गए.

उन्हें गिरता देख चश्मदीदों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पर्यटक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर शव को शवगृह भेज दिया.

सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक मेमन सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में नीदरलैंड्स दूतावास को एक ईमेल भेजा है, जिसमें मृतक के परिवार से संपर्क में आने का अनुरोध किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement