फिल्म 'दम लगाके हईशा' का दूसरा गाना रिलीज

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगाके हईशा' का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगाके हईशा' का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है.

यह गाना फिल्म के पहले गाने से बिलकुल अलग है. जहां फिल्म का पहला गाना आपको थि‍रकने के लिए मजबूर करता है वहीं यह गाना आंखों में पानी भर देगा. इसे फिल्म का स्लो सॉन्ग कहा जा सकता है. इस गाने के बोल हैं 'मोह मोह के धागे'. इस गाने को गाया है मोनाली ठाकुर और पापोन ने. संगीत दिया है अनु मलिक ने और इसके बोल लिखे हैं वरुण ग्रोवर ने. गाने के वीडियो में कई ऐसे सीन है जो दर्शकों को इमोशनल मूड में ले जाएंगे. यश राज बैनर तले बनी यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

देखें गाना मोह मोह के धागे:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement