गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

देशभर में आतंकी हमले के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी है. मंगलवार शाम मुंबई एयरपोर्ट के वॉशरूम में दीवार पर आतंकी हमले की धमकी मिली, वहीं बुधवार रात गोवाहाटी रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. यह घटना राज्य में 19वें राष्ट्रीय युवा समारोह की शुरुआत से ठीक पहले हुई है.

Advertisement

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 08 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

देशभर में आतंकी हमले के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी है. मंगलवार शाम मुंबई एयरपोर्ट के वॉशरूम में दीवार पर आतंकी हमले की धमकी मिली, वहीं बुधवार रात गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. यह घटना राज्य में 19वें राष्ट्रीय युवा समारोह की शुरुआत से ठीक पहले हुई है.

जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन से जीआरपीएफ ने जिलेटिन की छड़ों और कॉर्डेक्स वायर से भरा एक लावारिस बैग बरामद किया है. सूत्रों ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक लावारिस बैग मिला, जिसमें जिलेटिन की 106 छड़ों और कॉर्डेक्स वायर के छह रोल थे. हालांकि, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोटक सामग्री किस उग्रवादी संगठन से संबंधित है या कौन इसे ले जा रहा था. मामले में जांच जारी है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि शहर के भीतर और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां आयोजित होने वाले समारोह के दौरान देशभर से लगभग 5,000 युवा कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने के लिए जमा हुए हैं. समारोह का आयोजन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री तरूण गोगोई इस दौरान उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement