नेपाल में 25 अप्रैल को आए जलजले के कारण माउंट एवरेस्ट पर हिमस्खल से 19 लोगों की मौत हो गई थी. नेपाल के पर्यटन विभाग ने गुरुवार को बताया कि इन मृतकों में से 15 की पहचान हो गई है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'पहचाने गए 15 लोगों में 10 लोग नेपाली हैं और पांच विदेशी नागरिक हैं.'
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक पांच विदेशी नागरिकों की पहचान ऑस्ट्रिया के रेणु फोटेदार, अमेरिकी नागरिक और गूगल के अधिकारी डैन फ्रैंडिनबर्ग और मारिसा ईव, चीन के जी जेनफेंग और जापान के योमागाटो होसोसी के रूप में हुई है.
पर्यटन विभाग की ओर से कुल 370 पर्वतारोहियों को परमिट दिए गए थे. पिछले साल अप्रैल में भी एवरेस्ट में इसी तरह का हिमस्खलन हुआ था जिसमें 16 शेरपा गाइडों की मौत हो गई थी.
- इनपुट IANS
aajtak.in