कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, फायरिंग जारी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में सोमवार रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है.

Advertisement
Pulwama encounter Pulwama encounter

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 02 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में सोमवार रात से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. एक आतंकी के मारे जाने की भी खबर है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के राजपोरा इलाके के हांजन गांव में अभियान शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि यहां अभी दो से तीन आतंकी और छिपे हो सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस साल अब तक कश्मीर में 60 से ज्यादा आतंकी घुसे हैं जिनमें सबसे ज्यादा 40 आतंकी मई के महीने में घुसे. इन 60 आतंकियों में से 14 को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

तेजी से बढ़े हैं सीजफायर उल्लंघन
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. सिर्फ अगस्त में ही 24 सीजफायर उल्लंघन हुए जिनमें दो गांव वालों की मौत हो गई और 4 जवानों समेत 17 लोग घायल हो गए.

पिछले हफ्ते भारत ने सीजफायर उल्लंघन के मसले पर पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध जताया था. मसले पर बातचीत के लिए बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच तीन फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं. बीएसएफ के मुताबिक, पिछले 45 दिनों में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जितनी फायरिंग की गई, वह 1971 युद्ध के बाद से संभवत: 'सबसे ज्यादा' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement