शनिदेव फेम ये एक्टर तारक मेहता में बना इंस्पेक्टर चालू पांडे, आपने पहचाना?

शनिदेव का रोल कर दया शंकर पांडे को अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली. शो में उनके काम की काफी सराहना हुई. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से ही वे कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा बने. उन्होंने कई बड़े फिल्मी सितारों संग काम किया है.

Advertisement
दया शंकर पांडे दया शंकर पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

लॉकडाउन की वजह से टीवी पर पुराने शोज टेलीकास्ट हो रहे हैं. इन्हीं में से एक सीरियल है महिमा शनिदेव की. जिसे दंगल टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. शो में शनिदेव का रोल इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर दया शंकर पांडे निभा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वे वही एक्टर हैं जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इंस्पेक्टर चालू पांडे बने हैं.

Advertisement

शनिदेव का रोल कर पॉपुलर हुए दया शंकर पांडे

शनिदेव का रोल कर दया शंकर पांडे को अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली. शो में उनके काम की काफी सराहना हुई. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से ही वे कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा बने. उन्होंने कई बड़े फिल्मी सितारों संग काम किया है. दया शंकर पांडे ने लगान, गंगाजल, स्वदेश, राजनीति, दस्तक, मकबूल, काल, गुलाम, दिल्ली-6, शूटआउट एट लोखंडवाला, जंजीर जैसी अनेकों बड़ी फिल्मों में काम किया है.

लॉकडाउन में सलमान का तोहफा, सॉन्ग तेरे बिना रिलीज, जैकलीन संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

उनकी पहली फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम पहला नशा था. इन दिनों वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इंस्पेक्टर चालू पांडे का रोल निभा रहे हैं. उनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है. दया शंकर पांडे ने जिन शोज में काम किया है उनमें वीरा, देवों के देव... महादेव, सूर्यपुत्र कर्ण, बड़ी देवरानी जैसे शो शामिल हैं. वे जी5 की वेब सीरीज रंगबाज में भी नजर आए थे.

Advertisement

एक और शो ऑफएयर, 'ये उन दिनों की बात है' फेम एक्ट्रेस के कमबैक पर फिरा पानी

बात करें, दया शंकर के शो महिमा शनिदेव की तो, इस सीरियल को हमेशा ही दर्शकों ने अपना प्यार दिया है. लॉकडाउन में धार्मिक शोज का बोलबाला है. इन्हीं में से एक ये शो भी है. टीआरपी लिस्ट में रामायण-महाभारत के बाद लोग महिमा शनिदेव की को देखना पसंद कर रहे हैं. टीआरपी में ये शो टॉप-5 में शुमार रहता है. शो में दिखाई जाने वाली कहानियां और शनिदेव के प्रति लोगों की आस्था दर्शकों को ये शो देखने को मजबूर करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement