'दीया और बाती' की संध्‍या ने को-स्‍टार को जड़ा थप्‍पड़

'दीया और बाती हम' सीरियल के लीड स्‍टार्स अनस राशिद और दीपिका सिंह का ऑन स्‍क्रीन रोमांस भले ही दर्शकों का दिल जीत लेता है लेकिन असल में इस सीरियल में पति पत्‍नी के किरदार संध्‍या और सूरज के रोल में नजर आने वाले इन को स्‍टार्स में आपस में बिलकुल नहीं बनती.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

'दीया और बाती हम' सीरियल के लीड स्‍टार्स अनस राशिद  और दीपिका सिंह का ऑन स्‍क्रीन रोमांस भले  ही दर्शकों का दिल जीत लेता है लेकिन असल में इस सीरियल में पति पत्‍नी के किरदार संध्‍या और सूरज में नजर आने वाले इन को स्‍टार्स में आपस में बिलकुल नहीं बनती.

हाल ही में इन एक्‍टर्स में अनबन की बात इतनी आगे बड़ गई कि दीपिका ने सेट पर ही सबके सामने अनस को थप्‍पड़ जड़ डाला. एक सूत्र के मुताबिक,  दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके चलते दोनों एक दूसरे को बुरा-भला कहने लगे तभी अचानक दीपिका ने गुस्‍से में आकर अनस की गाल पर पूरी यूनिट के सामने जोरदार थप्‍पड़ जड़ दिया.

Advertisement

दीपिका पिछले साल ही इस सीरियल के डायरेक्‍टर रोहित राज गोयल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. लेक‍िन रोहित अब इस सीरि‍यल की डायरेक्‍शन का काम नहीं देख रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement